बिग-बॉस शो में एक ख़ासियत तो है ये डूबते को उभार देता है और उभरते को डुबा देता है. बड़े से बड़े स्टार की असलियत इस शो में बाहर आ जाती है. बिग-बॉस की आंख से बच पाना बहुत मुश्किल होता है. बिग-बॉस सीज़न 10 में शो का फ़ॉर्मेट बदला और कुछ कॉमनर्स को भी घर में जगह दी गई. इन कॉमनर्स ने वो कमाल कर दिखाया, जो स्टार नहीं कर पाए और बन गए सबके फ़ेवरेट. इन्हें शो से पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन आज इनके फ़ैंस हैं, ये अब किसी स्टार से कम नहीं है.

mumbailive

तो आइए जान लीजिए कौन हैं वो कॉमनर्स जिन्होंने आपका दिल जीता है:

1. मनवीर गुर्जर

asianage

बिग बॉस 10 में एंट्री करने वाले नोएडा के किसान परिवार के मनवीर गुर्जर जब आए थे, तो वो गांव के एक ठेठ व्यक्ति थे. इनकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और सीधा साधा स्वभाव लोगों को इतना भाया कि उन्हें ट्रॉफ़ी जिता दी. इसके बाद मनवीर ख़तरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा बने. फ़िलहाल वो काफ़ी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. आख़िरी बार उन्हें टीवी सीरियल की एक पार्टी में देखा गया था.

2. मनु पंजाबी

indiatoday

मनु पंजाबी भी बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट थे. इनकी और मनवीर की दोस्ती इस सीज़न की सबसे बड़ी हिट थी. मनु ने घर में एक मज़ाकिया माहौल को बनाया, जो लोगों को काफ़ी पसंद आया. उनकी सबसे बड़ी लड़ाई प्रियंका जग्गा के साथ हुई थी, जिसमें उन्होंने चुप रहकर सबका दिल जीत लिया. मनु बिग-बॉस के हर सीज़न से जुड़ी चटपटी और ज़रूरी बातें अपने YouTube चैनल के ज़रिए लोगों तक पहुंचाते हैं. 

3. नितिभा कौल

thriveglobal

नितिभा कौल को बिग-बॉस में भले ही मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर की वजह से लाइमलाइट मिली. मगर शो के बाद उन्होंने अपनी पहचान एक ब्लॉगर के रूप में बना ली है. नितिभा ने मनु पंजाबी के साथ शो भी होस्ट किया था. फ़िलहाल उनके YouTube चैनल पर 2 लाख 10 हज़ार सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 7 लाख फ़ॉलोवर्स हैं.

4. रोमिल चौधरी

dailyo

बिग बॉस 12 के ‘मास्टरमाइंड’, रोमिल चौधरी को लोगों ने ख़ूब सराहा था. रोमिल पेशे से वक़ील हैं और उन्होंने अपनी इसी ख़ासियत को शो में भी यूज़ किया. इस सीज़न के वो अकेले कॉमनर्स थे जो फ़ाइनल तक पहुंचे. स्टार्स के साथ नहीं, बल्कि रोमिल ने कॉमनर्स के साथ ’हैप्पी क्लब’ नाम के शो की शुरुआत की, जो फ़ुल एंटरटेनमेंट वाला शो था. रोमिल स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में नज़र आए थे. 

5. ख़ान सिस्टर्स, सबा और सोमी

indianexpress

बिग बॉस में पहली बार दो सगी बहनें जोड़ी के रूप में आई थीं. जयपुर की सबा और सोमी खान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट थीं. सोमी ख़ान, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी की तिगड़ी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. दोनों बहनों को लोगों ने ख़ूब सराहा और उन्हें ‘ख़ान सिस्टर्स’ और ‘दबंग सिस्टर्स’ नाम दिया. 

6. दीपक ठाकुर

mumbailive

बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट थे. उन्होंने बिग-बॉस के घर में टास्क ही नहीं बल्कि अपने और दूसरों के लिए आवाज़ भी उठाई. इनका व्यक्तित्व लोगों को काफ़ी पसंद आया.