प्यार न तो सरहदें जानता है और न ही धर्म और जात-पात को मानता है. जब प्यार होता है तो बस हवाओं में प्यार की ख़ुशबू ही फैली रहती है. जिसे प्यार हो जाता है उसकी पूरी ज़िंदगी बदल जाती है. बुरे इंसान को भी अच्छे में बदलने की ताक़त रखता है प्यार. हमने कई बार फ़िल्मों में प्यार के अलग-अलग रूप देखे हैं. और जितना भी प्यार को सीखा है शायद उसमें फ़िल्मों का बहुत बड़ा योगदान है. मगर आज हम फ़िल्मों के नहीं, बल्कि वेब सीरीज़ के उस प्यार की बात करेंगे जो शायद असल ज़िंदगी में हो तो उस पर उंगलियां उठनी स्वाभाविक हैं, लेकिन वेब सीरीज़ में इस प्यार ने सबको चौंकाया और लोगों को प्यार के बारे में एकबार सोचने पर मजबूर कर दिया.
ये रहीं वेब सीरीज़ की वो जोड़ियां जिनके प्यार ने लोगों के दिल ही नहीं, दिमाग़ को भी हिला दिया:
1. चीनी और चायवाला, पाताल लोक
वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ का हर एक किरदार बहुत ही शानदार था. उसी में से दो किरदार थे चीनी और चायवाला. चायवाला जो चीनी के प्यार में पड़ जाता है और किसी भी तरह से पुलिस की गिरफ़्त से निकलने में उसकी मदद करता है.
2. मान और सईदा, A Suitable Boy
इस शॉर्ट फ़िल्म की शुरुआत से अंत तक दोनों के बीच बस एक आकर्षण ही देखा जा सकता है. मान, जो सईदा से बहुत कम उम्र का है वो सईदा के लिए बहुत चिंतित रहता है. उसके लिए अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर देता है ताकि वो हमेशा उसके साथ रह पाए.
3. आकर्ष और आलिया, आउट ऑफ़ लव
एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर पर केंद्रित ये कहानी आकर्ष और उससे आधी उम्र की लड़की आलिया की कहानी है. जिसके लिए आकर्ष अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार हो जाता है, बिना ये सोचे की उसे बिज़नेस में नुकसान हो सकता है. वो बस आलिया और अपने अजन्मे बच्चे के साथ ज़िंदगी जीना चाहता है. #CommittmentTohDekho.
4. तान्या और मिकेश, पर्मानेंट रूममेट्स
3 साल की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बावजूद भी तान्या मिकेश के साथ रहकर एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत करने से झिझकती है. इस वेब सीरीज़ की कहानी आज के मॉर्डन ज़माने की रिलेशनशिप को बख़ूबी दिखाती है.
5. काव्या और ध्रुव, लिटिल थिंग्स
लाइफ़ जीने और रोज़मर्रा के मुद्दों से निपटने की कोशिश करने वाले इस यंग कपल की कहानी सभी कपल्स को पसंद आएगी. इन दोनों के रोमांस के साथ इनकी केमिस्ट्री और एक्टिंग भी लाजवाब थी.
6. गणेश गायतोंडे और कुकू, सेक्रेड गेम्स
सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे और कुकू की लव स्टोरी पूरी सीरीज़ का मेन पार्ट थी. इसमें एक डायलॉग भी था, ‘कुकू जिसकी बंबई उसकी…’ और उसी कुकू को गणेश गायतोंडे ने अपना बना लिया. बिना कुछ सोचे वो कहां से आई है कौन है? बस दोनों के बेपरवाह प्यार को दिखाया गया है.