66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. आयुष्मान खुराना और विकी कौशल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश को मिला है.
आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ फ़िल्म के लिए जबकि विकी कौशल ने ‘उरी’ फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं तमिल फ़िल्म एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ‘महानती’ फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया. श्रीराम राघवन निर्देशित ‘अंधाधुन’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म का पुरस्कार मिला.
राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने पुरस्कारों की घोषणा की. इस मौके पर ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्री’ प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे.
ये रही राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट–
1- बेस्ट एक्टर – आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल (अंधाधुन-उरी)
2- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – स्वानंद किरकिरे (चुंबक)
3- बेस्ट एक्ट्रेस – कीर्ति सुरेश (महानती)
4- बेस्ट हिंदी फ़िल्म – अंधाधुन
5- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
6- बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म – हेल्लारो (गुजराती)
7- बेस्ट डायरेक्टर – आदित्य धर (उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक)
8- मोस्ट पॉपुलर फ़िल्म – बधाई हो
9- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
10- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – KGF
11- बेस्ट कोरियोग्राफ़ी – घूमर (पद्मावत)
12- बेस्ट सिनेमेटोग्राफ़ी – ओलू (मलयालम फ़िल्म)
13- बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्ड – उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक
14- बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – पीवी रोहित, समित सिंह, ताला अर्चलरेशु श्रीनिवास पोकाले
15- सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फ़िल्म – पैडमैन
16- बेस्ट मराठी फ़िल्म – भोंगा
17- बेस्ट उर्दू फ़िल्म – हामिद
18- बेस्ट तमिल फ़िल्म – बरम
19- बेस्ट बंगाली फ़िल्म – उक जे छिलो राजा
ज्यूरी ने 31 कैटेगिरी में फ़िल्मों का चयन किया. इस दौरान 419 फ़िल्मों की 45 दिनों तक स्क्रीनिंग के बाद अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. जबकि नॉन फ़ीचर फ़िल्म कैटेगिरी में 23 पुरस्कार दिए गए. इसके लिए 253 फ़िल्मों का जूरी ने 28 दिन स्क्रीनिंग की. उत्तराखंड को मोस्ट फ़िल्म फ्रैंडली स्टेट को पुरस्कार मिला.