67th National Film Awards: 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया था. सभी विजेताओं को उपराष्ट्रपति एम. वेकैया द्वारा सम्मानित किया गया था.
कंगना रनौत, धनुष और मनोज बाजपेयी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिये अवॉर्ड से नवाज़ा गया. वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ को र्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (सुपरस्टार) को 51वें दादासाहेब फ़ाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सिनेमाजगत में ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ काफ़ी अहम माने जाते हैं, जिसे पाना हर एक्टर और डायरेक्टर के लिये एक सपना सा होता है. इसलिये आज इन पुरस्कारों के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं ये 17 फ़िल्में आपको इन OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर मिल जाएंगी
कैसे किया जाता है विजेताओं का चयन?
ऐसा कहा जाता है कि Jury पूरी निष्पक्ष प्रक्रिया से पुरस्कार विजेताओं के नाम सामने रखती है. इसके अलावा उनका विचार-विमर्श भी बेहद गोपनीय होता है.
अवॉर्ड कौन बांटता है?
विजेताओं को क्या मिलता है?
आयोजन कौन करता है?
नेशनल अवॉर्ड से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में बताइयेगा.