सेलेब्रिटीज़ अक्सर अतरंगी ड्रेस या फिर मेकअप में देखे जाते हैं. उनके ऐसा करने के पीछे कभी उनकी नई चीज़ों को करनी की जिज्ञासा होती है तो कभी ख़ुद को ख़बरों में लाने का ज़रिया. इनके कई लुक तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी आती है. अब रणवीर सिंह को ही ले लीजिए वो फ़िल्मों के अलावा अपने कपड़ों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और इनके लुक को फ़ॉलो करना आसान बात नहीं है. मगर एक चीज़ है जो आप सब फ़ॉलो कर सकते हैं, जो आजकल स्टार्स का ट्रेंडी लुक बना हुआ है वो है उनका हेयर कलर.

अब रितेश देशमुख को ही देख लीजिए, उनके इस नए ब्लॉन्ड हेयरकलर अवतार ने उन्हें काफ़ी दिनों से चर्चा का विषय बना रखा है. इनके अलावा और भी सेलेब्रिटीज़ हैं जिनका हेयरकलर अतरंगी होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी है.
1. रणवीर सिंह

रणवीर सिंह भले ही कपड़ों के साथ अतरंगी चीज़ें करते हैं लेकिन बालों के साथ वो ज़्यादा कुछ नहीं करते. उनके बालों का डार्क ब्राउन कलर ही रहा, इसके बाद इन्होंने बालों में कोई कलर नहीं कराया.
2. रितेश देशमुख

रितेश देशमुख का ये लुक काफ़ी दिनों तक चर्चा में रहा था क्योंकि रितेश ने अपने लुक के साथ ऐसा एक्स्पेरीमेंट अपने करियर में पहली बार किया था. उनका ये ब्लॉन्ड हेयरकलर लुक उनके फ़ैंस को ख़ूब पसंद आया.
3. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत अच्छी तरह से ख़ुद को स्टाइल करना जानते हैं. उन्होंने अपने बालों को मैजेंटा कलर और गोल्डन हाईलाइट कराया. ये लुक आप भी फ़ॉलो कर सकते हैं.
4. विराट कोहली

विराट कोहली के मैजेंटा हेयरकलर को उनके फ़ैंस ने ख़ूब पसंद किया है. विराट बालों के साथ ज़्यादा छेड़खानी नहीं करते उनका सिंगल कलर लुक बहुत बेहतरीन है.
5. वरुण धवन

वरुण धवन अक्सर अपने बालों के साथ एक्स्पेरीमेंट करते रहते हैं. इन्होंने अपनी एक फ़िल्म के लिए अपने बालों को सिल्वर और प्लैटिनम ब्लॉन्ड कलर से हाइलाइट कराया था. ये इन्होंने दिवंगत डांसर डेनिश ज़ेहन को सम्मानित करने के लिए किया था.
6. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या उन लोगों में शुमार होते हैं, जो अक्सर अपने बालों के साथ कुछ अतरंगी करते हैं. इसके लिए उन्होंने अपना आधा सिर मुंडवाकर उसे नीले रंग से कलर किया और बाल आने के बाद उन्हें भी नीले रंग से हाइलाइट कराया.
7. ज़ैन मलिक

ज़ैन मलिक ने अपने बालों के रंग के साथ कई बार खेला है, वो पहले ब्लॉन्ड और फिर प्लेटिनम ब्लॉन्ड करा चुके हैं. अब उनके बालों का रंग पर्पल है, जो उन्हें काफ़ी जच भी रहा है.