कई बार हम उस राह पर निकल पड़ते हैं, जो कभी हमारे लिये बना ही नहीं था. वहां पहुंचने के बाद एहसास होता है कि अब यहां से लौट कर अपने सपनों को पूरा करना चाहिये. ठीक ऐसा ही बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी है. ये मयावी दुनिया हर किसी पर फ़िट नहीं बैठती है. कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के लिये बॉलीवुड में क़दम रखा, पर कुछ समय वो इंडस्ट्री छोड़ दी. 

बॉलीवुड छोड़ कर आये सेलेब्स अब अपनी सपनों की दुनिया जी रहे हैं: 

1. आदित्य नारायण 

सिंगर आदित्य नारायण ने भी बॉलीवुड में अपना लक आज़माया था, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. बॉलीवुड से बाहर आने के बाद वो बेहतरीन तरीके़ से रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं. 

2. हरमन बवेजा 

हरमन बवेजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि वो भविष्य के बड़े स्टार्स में से एक होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2014 में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 

3. ट्विंकल खन्ना 

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में ‘बरसात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फ़िल्म में बॉबी देओल और ट्विंकल की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आई. इसके बाद ट्विंकल ने कुछ फ़िल्में की, लेकिन जल्द ही बॉलीवुड छोड़ दिया. अब वो एक राइटर, इंटीरियर डिज़ाइनर और सफ़ल फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं. 

View this post on Instagram

When I first said that pyjamas are forgiving in nature and it’s jeans that really know how to hold a grudge, I didn’t know that soon we would be primarily living in our PJs. This one here, a special @tweakindia collaboration with @mint_cotton is an ‘eye’-catching pyjama that you can lounge in all day. Just roll up the sleeves and it turns into a shirt for all those Zoom calls. If after months of being three feet away from the fridge, you can still pull on your jeans without praying to all our 33,000 gods to help with the zip, then tuck it all in and pat yourself on the back. Disclaimer — These pyjamas have not been inspired by Taher Shah’s wonderful song ‘Eye to Eye’, despite inspiring lyrics like “Simple, charming eyes My eyes and your eyes. Dreaming fairy eyes, our eyes. Stylish, excellent human eyes. Eye to eye.” Get your own PJ Tweak by clicking on linkin.bio or you could swipe up in instastories. #pyajamaparty #tweakturnsone #loungewear

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

4. शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. टैलेंट होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. अब वो रियलिटी शोज़ जज करती हैं. इसके साथ ही IPL टीम की को-ओनर भी हैं. 

View this post on Instagram

As we all know, the Ozone layer is a part of the Earth’s Stratosphere responsible for absorbing most of the UV rays emitted by the Sun. It is the shield 🛡 protecting the Earth and the life on it. When we abuse the natural and man-made resources available to us, we end up damaging the ozone layer. Saving our planet from the adverse effects of our own actions is our responsibility. While a part of the ozone layer has been healing because we’re all indoors, we still have a long way to go. This year, as we celebrate 35 years of the global ozone layer protection, let’s pledge to be mindful of our actions, plant more trees, reduce our carbon footprint, and teach our next generations to do the same. The onus of what we leave behind for our future generations is completely on us. Let’s work towards a better tomorrow because we all need ‘Ozone For Life’ 😊🌍 . . . . . #WorldOzoneDay2020 #OzoneForLife #environment #nature #bettertomorrow #gratitude #LetsDoOurBit

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

5. डिनो मोरिया 

डिनो मोरिया ने बॉलीवुड में कई फ़िल्में की, पर उन्हें कुछ लोकप्रियता नहीं मिली. इसके बाद वो धीरे-धीरे बॉलीवुड से ग़ायब हो गये. हांलाकि, OTT प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिये वो कुछ सीरीज़ में दिखे. इसके अलावा उन्होंने Crepe Station cafe नामक कैफ़े खोला है. 

6. राहुल रॉय 

‘आशिक़ी’ फ़ेम राहुल रॉय भी बॉलीवुड में चल नहीं पाये. कई सालों के ब्रेक के बाद उन्हें बिग बॉस में देखा गया. जहां से वो विनर बन कर भी निकले. इसके बाद 2011 में उन्होंने प्रोडक्शन का काम शुरू किया. प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म ‘ऐलान’ थी. 

View this post on Instagram

Thank you Pune ❤️❤️😍😍

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

7. कुमार गौरव 

बॉलीवुड में सफ़ल शुरुआत करने के बाद भी कुमार गौरव ज़्यादा समय तक वहां नहीं रहे पाये. अब वो मालदीव में ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं. 

कहीं से निकल कर ख़ुद के सुकून वाले जगह पहुंचना ज़रूरी है.