YRF Spy Universe: शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म पठान (Pathaan) का जलवा बॉक्स ऑफ़िस पर जारी है. फ़िल्म ने 6 दिनों में भारतीय सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फ़िल्म का टोटल कलेक्शन 600 करोड़ रुपये के पार कर गया है. पठान का 6 दिनों का कलेक्शन कुछ ऐसा रहा है. पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.5 करोड़, तीसरे दिन 39.25 करोड़, चौथे दिन 53.25 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 23.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़िए: Pathaan Dialogues: ये हैं ‘पठान’ के 8 धमाकेदार डायलॉग्स, जिसने फ़िल्म को बनाया और भी दमदार

indiaboxoffice

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान (Pathaan) की कहानी रॉ एजेंट पर आधारित है. फ़िल्म में शाहरुख ख़ान रॉ एजेंट के रोल में नज़र आ रहे हैं. जबकि जॉन अब्राहम नेगिटिव किरदार में हैं. दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI एजेंट की भूमिका निभायी है. इसके अलावा डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं.

latestly

पठान से जुड़ी दिलचस्प बातें

अगर आप अब तक ये फ़िल्म नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस फ़िल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको किंग ख़ान पुरानी फ़िल्मों और यशराज की स्पाई मूवीज़ की दिलाएंगी.

1- भाग पठान भाग

फ़िल्म के एक दृश्य में रूस में पकड़े जाने के बाद ‘पठान’ को जान से मारने के लिए एक सीक्रेट ट्रेन से ले जाया जाता है. ट्रेन में निहत्थे ‘पठान’ पर एक साथ कई हथियार बंद किलर्स हमला करते हैं, लेकिन इसी बीच टाइगर यानी सलमान भाई की एंट्री होती है. इसके बाद ‘पठान और टाइगर’ मिलकर किलर्स को धो डालते हैं. जब ट्रेन एक ब्रिज से गुज़र रही होती है तो ब्रिज टूट जाता है और ट्रेन के ऊपर खड़े ‘पठान और टाइगर’ भागने लगते हैं. इस दौरान सलमान ‘करन अर्जुन’ फ़िल्म के डायलॉग की तर्ज़ पर शाहरुख़ को कहते हैं ‘भाग पठान भाग’.

himalsanchar

2- ‘मैं हूं ना’ फ़िल्म का ‘Unpinned’

इसी क्रम में ‘पठान और टाइगर’ जब ट्रेन में किलर्स से लड़ रहे होते हैं तब टाइगर, पठान को बताता है कि हमेशा की तरह उसने ग़लती से एक ग्रेनेड खोल दिया यानी Unpinned कर दिया है. इसके बाद दोनों को वहां से भागना पड़ता है. दरअसल, सलमान ये डायलॉग शाहरुख की फ़िल्म ‘मैं हूं ना’ को लेकर कहते हैं, जब मेजर राम Unpinned ग्रेनेड से राघवन (सुनील शेट्टी) को मारते जाता है.

Newsncr

3- तू है मेरी क क क… किरण

फ़िल्म के एक सीन में ‘पठान’ जब रूस में होता है तब उसकी मुलाक़ात एक रशियन महिला से होती है, इत्तेफ़ाक़ से जिसका नाम Karen sings होता है. ऐसे में शाहरुख़ को अपनी फ़िल्म ‘डर’ का पॉपुलर डायलॉग ‘तू है मेरी क क क… किरण’ याद आ जाता है. इस महिला का शुक्रिया अदा करते समय पठान उसे ‘थैंक यू क क क… किरण’ कहता है.

indiatodayne

4- जिम और कबीर की दोस्ती

पठान के एक सीन में कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) जिम (जॉन अब्राहम) और कबीर (ऋतिक रौशन) की दोस्ती का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि वो दोनों एक ही बैच के एजेंट हैं. दरअसल, ऋतिक ने यशराज की पिछली स्पाई फ़िल्म ‘वॉर’ में रॉ एजेंट कबीर की भूमिका निभाई थी. दर्शकों को ‘पठान’ फ़िल्म में ये चीज़ें जानकर इंटरेस्टिंग लग रहा है.

yahoo

5- ‘टाइगर 3’ का ज़िक्र

यशराज बैनर अब तक YRF Spy Universe की ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है, ‘वॉर’ और ‘पठान’ फ़िल्में रिलीज़ कर चुका है. ये सभी फ़िल्में सुपरहिट रही थीं. यशराज इसी साल अपनी अगली Spy Universe फ़िल्म ‘टाइगर 3’ लेकर आ रहा है. फ़िल्म ‘पठान’ के एक दृश्य में बताया भी गया है की ‘पठान’ और ‘टाइगर’ की जल्द ही मुलाक़ात होगी.

timesofindia

6- ‘पठान और रुबीना’ की जोड़ी होगी रिपीट

पठान के क्लाईमैक्स में जिम ‘पठान और रुबीना’ की लव स्टोरी को देख ‘एक था टाइगर’ के ‘टाइगर और ज़ोया’ की लव स्टोरी का ज़िक्र करता है. मतलब ये कि रॉ एजेंटों का आईएसआई एजेंटों के प्यार में पड़ना. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘टाइगर और ज़ोया’ की तरह ही ‘पठान और रुबीना’ की जोड़ी भी रिपीट होने वाली है और दर्शक भविष्य में ‘पठान’ के सिक़्वल भी देख सकते हैं.

Latestly

7- YRF Spy Universe

अगर आप ‘पठान’ देख चुके हैं तो अब तक समझ ही गए होंगे कि यशराज बैनर हॉलीवुड की तर्ज़ पर YRF Spy Universe बनाने जा रहा है. इस कड़ी में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ हैं. इन सभी फ़िल्मों की ख़ास बात ये है कि इसके सभी एजेंट ‘टाइगर’, ‘कबीर’, ‘पठान’, ‘जिम’ और ‘ख़ालिद’ एक दूसरे से कनेक्ट होंगे.

reddit

ये भी पढ़ें- Pathaan Reactions: ‘पठान’ ने सच में मौसम बदल दिया, ट्विटर पर मिल रहे हैं कमाल के रिएक्शन