दिव्या दत्ता वो अभिनेत्री हैं जिन्हें किसी परिचय की ज़रूरत नहीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कई ज़बरदस्त परफॉरमेंस दी हैं. वीर-ज़ारा की शब्बो हो या भाग मिल्खा भाग की इशरी कौर, जिस भी रोल में आईं बस छा गईं.
ये भी पढ़ें: अपने अभिनय से हर किरदार को यादगार बनाने वाली दिव्या दत्ता के क्रश थे सलमान, जानिये पूरा क़िस्सा
दिव्या की दमदार एक्टिंग के चलते उन्हें कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर पाया. सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए भी दिव्या ने मेन किरदार से ज़्यादा अच्छी परफ़ॉर्मेंस दी. दिव्या के ऐसे ही कुछ दमदार किरदारों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं:
1. वीर ज़ारा
दिव्या ने फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ में प्रीति ज़िंटा की चुलबुली और नटखट दोस्त का किरदार निभाया था, जो दोस्ती के ख़ातिर अपने मुल्क़ को छोड़ पराये मुल्क़ में आकर बस जाती है. इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था.
2. दिल्ली 6
फ़िल्म ‘दिल्ली 6’ भले ही फ़्लॉप फ़िल्म थी, लेकिन दिव्या के किरदार की ख़ूब तारीफ़ हुई. इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था.
3. इरादा
अपर्णा सिंह द्वारा निर्देशित और फ़ाल्गुनी पटेल और प्रिंस सोनी द्वारा निर्मित इरादा एक थ्रिलर फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में दिव्या ने एक स्टेट सीएम की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला.
4. मंटो
ये नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित प्रसिद्ध उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक थी. दिव्या ने कुलवंत कौर का किरदार निभाया था, जो मंटो की कहानी ‘ठंडा गोश्त’ का किरदार है. फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, रसिका दुग्गल और रणवीर शौरी के दमदार अभिनय के बावजूद दिव्या ने अपने अभिनय से छाप छोड़ी. मंटो को 64वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सात नॉमिनेशन मिल थे.
5. द म्यूज़िक टीचर
सार्थक दासगुप्ता द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म एक म्यूज़िक टीचर की कहानी थी. दिव्या दत्ता ने इसमें एक ऐसी महिला गीतकार की भूमिका निभाई, जो ज़िंदगी में अकेली थी. फ़िल्म में उनका किरदार बहुत ही बेहतरीन था.
6. भाग मिल्खा भाग
एथलीट मिल्खा सिंह की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में दिव्या दत्ता ने मिल्खा की बहन का किरदार निभाया था. इसके लिए दिव्या को फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था.
7. हॉस्टेजेस 2
डायरेक्टर सचिन कृष्णन निर्देशित हॉस्टेजेस 2 क्राइम थ्रिलर सीरीज़ थी. इसमें दिव्या दत्ता ने एटीएस ऑफ़िसर आयशा ख़ान की भूमिका निभाई. कंवलजीत, रॉनित रॉय और दलीप ताहिल जैसे अभिनेताओं के बीच दिव्या अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं.
8. Special OPS
नीरज पांडे और शिवम नायर द्वारा निर्देशित स्पेशल ऑप्स में दिव्या दत्ता ने सादिया क़ुरैशी का किरदार निभाया है. इसमें दिव्या ने अपने शानदार अभिनय से बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर दी थी.
दिव्या आपको हमारी तरफ़ से जन्मदिन की ढेरों बधाई! आप ऐसे ही अपने शानदार अभिनय से हम सबको एंटरटेन करती रहें.