‘मिर्ज़ापुर-2’ उम्मीद से ज़्यादा हिट हो चुकी है. इसके डायलॉग्स हो या कैरेक्टर दर्शक सीरीज़ की तारीफ़ करते नहीं थक रहे. सीरीज़ के हर एक एक्टर ने दमदार भूमिका निभा कर अपने किरदार के साथ न्याय किया. बात मिर्ज़ापुर और उनके स्टार्स की हो रही है, तो भला हम कुलभूषण खरबंदा को कैसे भूल सकते हैं. व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे कुलभूषण जी ने जिस तरह सत्यानंद त्रिपाठी के रोल को जिया, उसके लिये जितनी तालियां बजे कम हैं.

कुलभूषण इंडस्ट्री में 1974 से एक्टिव हैं और बॉलीवुड के बेस्ट अभिनेताओं में से एक हैं. वो एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं और थिएटर की झलक उनकी अदाकारी में साफ़ देखी जा सकती है. ‘जादू का शंख’ से फ़िल्मी डेब्यू करने वाले कुलभूषण कई फ़िल्मों में लीड एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और निगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं.

आइये इसी बात पर उनके कुछ दुर्लभ किरदारों पर नज़र डालते हैं: 

1. शाकाल

फ़िल्म ‘शान’ में अभिनेता ने ‘शकाल’ का रोल प्ले किया था. इसके बाद ‘शकाल’ बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन में से एक बन गया. 

youtube

2. इंदर मल्होत्रा 

शबाना आज़ामी और स्मिता पाटिल स्टारर फ़िल्म ‘अर्थ’ में कुलभूषण खरबंदा ने इंदर मल्होत्रा का रोल किया था. फ़िल्म और उनका रोल दोनों ही यादगार बन गया. 

justdial

3. पुलिस पटेल

खरबंदा साहब ने श्याम बेनेगल की फ़िल्म ‘निशांत’ में पुलिस पटेल की भूमिका निभाई थी, जिसे हर किसी ने नोटिस किया था. 

talescart

4. रामलाल शर्मा

‘जो जीता वही सिकंदर’ में कुलभूषण खरबंदा ने स्कूल कोच और Strict पिता का किरदार निभाया.

bookmyshow

5. मिस्टर गुप्ता

मल्टी स्टारर फ़िल्म ‘मंडी’ में कुलभूषण खरबंदा ने एक बेईमान जमींदार और उद्योगपति बन कर दर्शकों को ख़ुश कर दिया था.  

unbumf

6. गोपी दादा

‘गुलामी’ फ़िल्म से जेपी दत्ता ने डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया था. गोपी दादा के रोल में दर्शकों को ख़ूब स्टंट और एक्शन देखने को मिले.

cinestaan

7. हवलदार भागीरथ

‘बॉर्डर’ फ़िल्म में कुलभूषण खरबंदा हवलदार भागीरथ बने थे और उनके रोल की काफ़ी सराहना हुई थी. 

mygoodtimes

8. कमांडर

‘माचिस’ फ़िल्म में उन्होंने आतंकवादी संगठन का कमांडर बन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

dailymotion

उम्मीद है कि आगे भी वो कुलभूषण खरबंदा अपने किरदारों से हमें ऐसे ही लुभाते रहेंगे.