बॉलीवुड फ़िल्मों (Bollywood Films) में आपने अक्सर किसी एक्टर को दूसरे एक्टर की फ़िल्म में काम करते देखा होगा. बॉलीवुड में ऐसा अक्सर होता है जब हीरो यार दोस्ती के चलते उसकी फ़िल्म में एक छोटा रोल भी कर लेते है. दर्शकों को आकर्षित करने के लिए भी ऐसा किया जाता है.

इसी तरह बॉलीवुड में करण जौहर से लेकर से लेकर अनुराग कश्यप तक ऐसे कई डायरेक्टर हैं जो दूसरे डायरेक्टर की फ़िल्मों में ‘कैमियो’ (किसी फ़िल्म में एक प्रसिद्ध कलाकार द्वारा निभाई गई छोटी भूमिका) करते नज़र आ चुके हैं. लेकिन इनमें से कई डायरेक्टर ऐसे भी हैं जो फ़िल्मों में बतौर एक्टर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. इनमें से कुछ अपनी ही फ़िल्मों में नज़र तो कुछ दूसरे डायरेक्टर्स की फ़िल्मों में लीड रोल में नज़र आये थे.  

चलिए जानते है वो कौन-कौन से बॉलीवुड डायरेक्टर हैं जो एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं- 

1- तिग्मांशु धूलिया  

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तिग्मांशु धूलिया का आता है. डायरेक्टर होने के साथ-साथ तिग्मांशु बेहतरीन एक्टर भी हैं. ‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘शाहिद’, ‘हीरो’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘ज़ीरो’, ‘मिलन टॉकीज़’ और ‘रात अकेली है’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. तिग्मांशु ने पहली बार शाहरुख़ खान स्टारर ‘दिल से’ फ़िल्म में एक्टिंग की थी.  

indianewengland

2- अनुराग कश्यप  

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं. ब्लैक फ़्राइडे, नो स्मोकिंग, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’, ‘लक बाय चांस’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘साउंडट्रैक’, ‘तृष्णा’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘आई एएम’ फ़िल्मों में कैमियो कर चुके हैं. ‘शागिर्द’, ‘अकीरा’ और ‘घूमकेतु’ फ़िल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाए थे.   

hamaraphotos

3- फ़ाराह ख़ान  

कोरियोग्राफ़र से निर्देशक बनी फ़ाराह ख़ान ने ‘शिरीन फ़रहाद की तो निकल पड़ी’ फ़िल्म में बोमन ईरानी के ऑपोज़िट मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा फ़ाराह ‘कुछ कुछ होता है, ‘कल हो न हो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘खिचड़ी’, ‘जोकर’ और ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ फ़िल्मों में कैमियो कर चुकी हैं.   

indiatoday

4- करण जौहर  

करण जौहर ने सबसे पहले ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के दोस्त का छोटा सा रोल किया था. इसके बाद उन्होंने ‘ओम शांति ओम’, ‘फ़ैशन’ और ‘लक बाय चांस’ फ़िल्म में कैमियो किया था. साल 2015 में करण ने रणबीर कपूर स्टारर ‘बॉम्बे वेलवेट’ फ़िल्म में मुख्य विलन का किरदार निभाया था.  

filmcompanion

5- कुणाल कोहली  

कुणाल कोहली बतौर निर्देशक ‘फ़ना’ और ‘हम तुम’ हिट फ़िल्में दे चुके हैं. कुणाल को एक्टिंग का भी शौक है. वो साल 2018 में फ़िल्म ‘फिर से’ में टीवी एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट के ऑपोज़िट लीड रोल में दिखाई दिए थे. ये फ़िल्म अब तक सिनेमाघरों में तो रिलीज़ नहीं हो सकी, लेकिन आप इसे OTT पर देख सकते हैं.    

dvdplanetstore

6- निशिकांत कामत  

निर्देशक निशिकांत कामत अब इस दुनिया में नहीं हैं उनका पिछले साल देहांत हो गया था. निशिकांत ने जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन फ़िल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में मुख्य नेगेटिव किरदार निभाया था. इस फ़िल्म का निर्देशन भी निशिकांत कामत ने ही किया था.  

dnaindia

8- अमोल गुप्ते  

अमोल गुप्ते बतौर निर्देशक ‘तारे ज़मीन पर’, ‘स्टैनली का डब्बा’, ‘हवा हवाई’ और ‘साइना’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में दे चुके हैं. अमोल ने ‘स्टैनली का डब्बा’ फ़िल्म में मुख्य किरदार भी निभाया था. इसके अलावा वो ‘मुंबई सागा’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘कमीने’, ‘भेजा फ़्राई 2’, ‘फंस गए रे ओबामा’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘होली’ जैसी फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.     

vervemagazine

8- जोया अख्तर 

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-राइटर जोया अख्तर एक्टिंग के फ़ील्ड में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. जोया मीरा नायर की फ़िल्म ‘कामसूत्र: ए टेल ऑफ़ लव’ में बतौर एक्टर काम कर चुकी हैं.  

indiatimes

आपकी जानकारी में भी है कोई डायरेक्टर?