ये सच है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. मोहब्बत कभी भी किसी से भी हो सकती है. आम ज़िंदगी में ये बात हम कई दफ़ा कई लोगों से सुन चुके होंगे, पर समझते फिर भी नहीं हैं. बढ़ती उम्र के साथ हम में से बहुत लोगों को साथी की तलाश रहती है. ऐसे लगता है, मानों जैसे 30 की उम्र तक प्यार नहीं मिला, तो ज़िंदगी सिंगल रह कर ही गुज़ारनी होगी. या फिर घरवालों की मर्ज़ी से शादी करनी पड़ेगी. 

हांलाकि, बॉलीवुड इस मामले में बिल्कुल विपरीत है. बॉलीवुड की कुछ महिलाओं ने एक उम्र के बाद शादी करके ये साबित कर दिया कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. 

उदाहरण हैं बॉलीवुड की होनहार महिलाएं: 

1. सुहासिनी मूले 

जिस उम्र में महिलाएं अपने नाती-पोतों की शादी की तैयारी करती हैं, उस उम्र में आकर अभिनेत्री ने ख़ुद की शादी रचाई. सुहासिनी ने 64 साल की उम्र में 65 साल के अतुल गुर्टु से शादी की. दोनों की मुलाक़ात फ़ेसबुक ज़रिये हुई थी. 

twitter

2. प्रीती ज़िंटा 

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने 41 साल की उम्र में शादी करके ये बता दिया कि नई ज़िंदगी शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती. 

3. उर्मिला मातोंडकर 

अभिनेत्री उर्मिला ने 42 साल की उम्र में मोनीश अख़्तर मीर से शादी रचाई थी. 

hindustantimes

4. फ़राह ख़ान 

कोरियोग्राफ़र फ़राह ख़ान की शादी भी 39 साल की उम्र में हुई थी. फिलहाल वो चार बच्चों की मां भी बन चुकी हैं. 

mid-day

5. लीज़ा रे 

लीज़ा रे ने 40 की उम्र में प्रबंधन सलाहकार जेसन देहनी से शादी की थी और ज़िंदगी के इस मुक़ाम को लेकर वो काफ़ी ख़ुश भी थी. 

oneshotoneplace

6. ऐश्वर्या राय 

विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की शादी 34 साल की उम्र में हुई थी. इतना ही नहीं, वो उम्र में अभिषेक बच्चन से दो साल बड़ी भी हैं. 

India Tv

7. शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी 34 की उम्र में राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. 

HT

8. रानी मुखर्जी 

हम सबकी फ़ेवरेट स्टार रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में एक सफ़ल पारी खेलने के बाद 36 साल की उम्र में आदित्य चोपड़ा से शादी की. 

wallpaperaccess

उम्मीद करते हैं कि शादी और प्यार के लिये परेशान रहने वाली लड़कियों को बॉलीवुड की इन स्टार्स से प्रेरणा मिली होगी. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.