सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज़ और वीडियो कंटेट की भरमार के बीच प्रैंक्स व सोशल एक्सपेरिमेंट जैसे वीडियोज़ भी सामने आते रहते हैं. यूट्यूब पर आपको ऐसे कई वीडियो क्रिएटर मिल जाएं जो इस तरह के कंटेट बनाते हैं. इनमें पब्लिक का रिएक्शन काफ़ी अलग दिखता है. लेकिन, क्या हो वो प्रैंक्स्टर या सोशल एक्सपेरिमेंट करने वाला कोई एक्टर या सेलिब्रिटी हो? सोचिए, तब पब्लिक का रिएक्शन क्या होगा. आइये, बताते हैं उन सेलिब्रिटीज़ के बारे में जो अपना रूप बदलकर चौंका चुके हैं लोगों को.
1. आमिर ख़ान
एक वीडियो ऐसा भी सामने आया जब कोलकाता की सड़कों पर आमिर ख़ान पब्लिक को चौंकाते नज़र आए. दरअसल, वो दादा यानी सौरव गांगुली से मिलने उनके घर गए थे. लेकिन, उनसे मिलने का आमिर ख़ान का तरीक़ा ज़रा अलग था. उन्होंने अपना रूप बदला और सड़कों पर पैदल निकल पड़े, बीच-बीच में उन्होंने दादा का घर का रास्ता पूछा और जब उनके बंगले पर पहुंचे, तो गेट पर मौजूद गार्ड व अन्य लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. उन्होंने कहा कि दादा घर पर नहीं हैं. आमिर ख़ान वहां से फिर चले जाते हैं. इसके बाद दादा के साथ ही रात में उन लोगों से मिलते हैं जो उन्हें पहचान नहीं पाए थे. देखिए वीडियो.
2. विद्युत जामवाल
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल भी एक जबरदस्त प्रैंक कर चुके हैं. दरअसल, अपनी फ़िल्म ‘जंगली’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक जिम प्रैंक किया था. इस प्रैंक के लिए उन्होंने एक वृद्ध इंसान का गेटअप लिया और जिम के अंदर जाकर वहां मौजूद लोगों को थोड़ा तंग करने लगे. इस बीच वो एक यंग लड़के से प्लैंक चैंलेज लगा लेते हैं. लेकिन, वहां मौजूद लोग तब चौंक जाते हैं जब उन्होंने एक लड़के को अपनी पीठ पर खड़ा करके प्लैंक किया. इसके बाद उन्होंने एक अलग तरीके का मूविंग पुशअप भी करके दिखाया. ये देख वहां मौजूद सभी चौंक जाते हैं और वीडियो शूट करने लग जाते हैं. सभी हैरान थे कि एक वृद्ध इंसान ये सब कैसे कर सकता है. लेकिन, जब बाद में विद्युत जामवाल ने ख़ुद बताया कि ये एक प्रैंक है और मैं विद्युत जामवाल हूं, तो सबका रिएक्शन देखने लायक था. देखिए वीडियो
3. सोनू निगम
आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू निगम भी एक सोशल एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. इस सोशल एक्सपेरिमेंट का उद्देश्य ये जानना था कि एक भिखारी जो अच्छा गाता है उसकी आवाज़ सुन लोगों का क्या रिएक्शन होता है. इसके लिए सोनू निगम ने एक भिखारी का रूप लिया और हार्मोनियम लेकर सड़क किनारे बैठ गए और गाने लगे. आते-जाते कई लोगों ने उन्हें देखा और कई लोग उनके सामने आकर उकना गाना सुनने लगे. उन सब में एक लड़का ऐसा भी था जिसने भिखारी के रूप में सोनू निगम की आवाज़ की तारीफ़ की और उन्हें खाने के लिए चुपके से 12 रुपए भी दिए. बाद में सोनू निगम उस लड़के से मिले थे और उसे गले लगाया था. देखिए वीडियो
4. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह भी पब्लिक प्लेस में जाकर लोगों को चौंका चुके हैं. इसके लिए उन्होंने ‘क्रिस’ का गेटअप लिया और मुंबई की सड़क पर नाचने लगे. थोड़ी देर तक वहां मौजूद लोग उन्हें अजीब तरीक़े से देख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना मास्क उतारा, तो सब चौंक गए. देखिए वीडियो.
5. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर भी एक अलग रूप में दिखकर पब्लिक को चौंका चुके हैं. इसके लिए उन्होंने ऑटो सेल्समैन का गेटअप लिया था. लोकेशन एक कार शोरूम की होती है, जिसमें एक मैरिड कपल एक कार खरीदने आते हैं. रणबीर उन्हें कार दिखाते हैं और फ़ीचर्स बताते हैं. वो कपल बिल्कुल भी रणबीर को पहचान नहीं पाते हैं. लेकिन, बाद में जब उन्हें पता चलता है कि वो रणबीर कपूर हैं, तो वो काफ़ी चौंक जाते हैं. देखिए वीडियो.
6. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
एक फ़नी प्रैंक प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने रूप को पूरी तरह से बदल लिया था. बड़े-बड़े बाल और और दाढ़ी के साथ वो स्ट्रीट में अकेले ही फुटबॉल खेल रहे थे. फिर वो एक बच्चे के साथ फुटबॉल खेलने लग जाते हैं. आते-जाते लोग उन्हें अजीब नज़रों से देख रहे थे. लेकिन, जैसे ही वो अपनी असली रूप में आते हैं, वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और वहां भीड़ जमा हो जाती है.
7. लियोनेल मेस्सी
रोनाल्डो की तरह ही लियोनेल मेस्सी भी अपना रूप बदलकर एक फ़नी प्रैंक कर चुके हैं. इसके लिए वो एक वृद्ध इंसान बनकर फुटबॉल खेल रहे कुछ लड़कों के बीच में चले जाते हैं और अपना स्किल दिखाते हैं. वहां, मौजूद सभी लोग उनकी फुटबॉल स्किल देख दंग रह जाते हैं. देखिए वीडियो
8. रॉक
प्रोफ़ेशनल रेसलर और हॉलीवुड एक्टर Dwayne Johnson भी अलग गेटअप में लोगों को चौंका चुके हैं. इसके लिए वो अपना ही फुल हेड मास्क पहनकर लोगों से मिलते हैं. कुछ रॉक के फैन्स उनके साथ फ़ोटो भी क्लिक करवाते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि वो असल में ही रॉक हैं. लेकिन, जब उन्हें पता चलता है कि ये रॉक ही हैं, तो वो चौंक जाते हैं. देखें वीडियो