दुनिया में दो तरह के बच्चे होते हैं. पहले वो जो बचपन में औसत दिखते हैं, पर बड़े होकर उनमें ग़ज़ब का निखार आ जाता है. दूसरे वो जो बचपन में बहुत क्यूट होते हैं. इसके बाद बड़े होने पर क्यूट से ज़्यादा स्मार्ट लगने लगते हैं. कुछ ऐसा ही बदलाव हमारे फ़ेवरेट चाइल्ड आर्टिस्ट में भी आया है. बचपन में जो बाल कलाकार हमें क्यूट दिखते थे, वो बड़े होकर बिल्कुल बदल चुके हैं.
हम सबके चेहते ये स्टार्स अब अति हैंडसम और स्मार्ट बन चुके हैं. देख कर यकीन नहीं होता कि ये वही लोग हैं, जिन्हें बचपन में देख कर Awww वाली फ़ीलिंग आती थी.
1. कुणाल खेलू कल भी दिलों में बसते थे और आज भी लोगों के चहेते हैं.
2. दर्शील सफ़ारी तो कुछ ज़्यादा ही बदल गये हैं.
3. ‘कल हो न हो’ के अथित नाइक अब Cinematographer बन चुके हैं और स्मार्ट भी दिखते हैं.
4. सिद्धार्थ निगम टीवी शोज़ के साथ-साथ फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.
5. अभिषेक शर्मा ने कहो न प्यार में ऋतिकि के भाई का किरदार निभाया था और अब टीवी के जाने-माने एक्टर हैं.
ADVERTISEMENT
6. ‘कुछ कुछ होता है’ के परज़ान दस्तूर जल्द ही शादी करने वाले हैं.
7. जिबरान ख़ान ने बचपन में भी हमारा मन मोह लिया था और अभी भी.
8. आदित्य नारायण भी काफ़ी लड़कियों का क्रश हैं.
लगता है जब भगवान स्मार्टनेस बांट रहे थे, तब ये बच्चे लाइन में सबसे आगे थे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़