पंकज त्रिपाठी, बस नाम ही काफ़ी है. स्क्रीन पर आते ही ये शख़्स न जाने क्या जादू करता है कि एक-एक बंदा इनका फ़ैन बन जाता है.
रोल चाहे कोई भी हो पंकज कमाल करते हैं. हाल ही में आई फ़िल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में उन्होंने गुंजन सक्सेना के पिता, अनुप सक्सेना का किरदार निभाया. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस बायोपिक में पंकज ने डैड गोल्स दिए हैं, नई पीढ़ि को.
एक फ़ेमिनिस्ट पिता, अपनी बेटी के सपनों में यक़ीन रखने वाला पिता और बेहतरीन डायलॉग्स… पंकज के किरदार को जितनी ख़ूबसूरती से लिखा गया उससे डबल ज़बरदस्त वे पर्दे पर दिखे.
फ़िल्म में पंकज के कुछ डायलॉग्स पेश कर रहे हैं-



ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT
पेशकश कैसी लगी कमेंट में बताइए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़