बॉलीवुड में कुछ लोगों की शुरूआत ही काफ़ी ज़बरदस्त होती है. फिर चाहे वो एक्टर-एक्ट्रेस हो या डायरेक्टर. एक्टर-एक्ट्रेस की बात तो हमेशा ही होती रहती है. इसलिये आज हम बात करेंगे ऐसे डायरेक्टर्स की, जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया. मतलब वो डायरेक्टर्स जिनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म ने ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था. 

इन डायरेक्टर्स और उनकी पहली फ़िल्म के बारे में जानना नहीं चाहोगे: 

1. आदित्य चोपड़ा (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे) 

आदित्य चोपड़ा ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. आदित्य चोपड़ा की ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी और आज तक दर्शकों की फ़ेवरेट बनी हुई है. 

thehindu

2. सूरज आर बड़ताज्या (मैंने प्यार किया) 

सूरज आर बड़ताज्या की पहली फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी. सलमान ख़ान और भाग्यश्री स्टारर ये फ़िल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. 

indiatoday

3. करन जौहर (कुछ कुछ होता है) 

करन जौहर की इस फ़िल्म ने लोगों को बता दिया कि दोस्ती ही प्यार है. इस फ़िल्म से करन जौहर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

Zee News

4. फ़रहान अख़्तर (दिल चाहता है) 

सैफ़ अली ख़ान, आमिर ख़ान और अक्षय खन्ना स्टारर इस फ़िल्म से फ़रहान अख़्तर ने डायरेक्टर के तौर पर शुरूआत की थी. 

indiatoday

5. राजकुमार हिरानी (मुन्ना भाई MBBS) 

राजकुमार हिरानी आज के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं, उनकी पहली फ़िल्म मुन्ना भाई MBBS थी. 

HT

6. आमिर ख़ान (तारे ज़मीन पर) 

आमिर ख़ान एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही, उसके साथ-साथ डायरेक्टर भी उम्दा हैं. डायरेक्टर के तौर पर आमिर ख़ान ने पहली फ़िल्म तारे ज़मीन पर बानई थी और सफ़ल रहे. 

IndiaToday

7. अभिनव कश्यप (दबंग) 

अभिवन की पहली फ़िल्म दबंग थी और लोगों को ख़ूब पसंद आई थी. 

Aaj Tak

8. प्रभुदेवा (वांटेड) 

प्रभुदेवा ग़ज़ब के डांसर और कोरियोग्राफ़र तो हैं ही साथ में डायरेक्टप भी बेहतरीन हैं. डायरेक्टर के तौर पर प्रभुदेवा की पहली फ़िल्म वांटेड थी. 

bollywoodhungama

ये फ़िल्में और डायरेक्टर दोनों ही कमाल हैं. अगर अब तक ये फ़िल्में नहीं देखी हैं, तो अब देख लेना. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.