आज के दौर में हम सब समझदार हैं, हमें पता है कि किस तरह हम अपनी प्रकृति को बचाने के लिए योगदान कर सकते हैं. इतनी समझदारी होने के बाद भी हमारी कुछ गलतियां पर्यावरण और प्रकृति के लिए ख़तरनाक साबित हो रही है, जिससे दिन पर दिन इसका विनाश होता जा रहा है.
हमारी छोटी-सी ग़लती कैसे पर्यावरण के लिए ख़तरनाक है और हम कैसे इसे बचा सकते हैं, वो इन 8 Documentaries में बख़ूबी दर्शाया गया है:
1. Our Planet (2019)
ये ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री जलवायु परिवर्तन पर आधारित है जिसमें ये दिखाया गया है कि किस तरह से ये हमारे Planet के लिए ख़तरनाक है. इसे Alastair Fothergill डायरेक्ट किया है. आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.
2. चेज़िंग आइस Chasing Ice (2012)
जलवायु परिवर्तन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री को पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है. इसमें Environmental Photographer, James Balog और उनकी टीम ने अपनी फ़ोटोग्राफ़ी से तेज़ी से पिघलने वाले ग्लेशियरों की वास्तविकता और सच्चाई को बहुत अच्छी तरह दर्शाया है. आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.
3. Earth (2009)
इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि किस तरह से दूषित हो रहे वातावरण में जानवर कैसे अपने बच्चों को पालते हैं. ये एक ध्रुवीय भालू और उसके दो नवजात शावकों, एक हाथी और उसके बच्चे की कहानी है, जो अपने बच्चों के लिए खाना तलाशने के लिए कैसे संघर्ष करते हैं. आप इसे Youtube पर देख सकते हैं.
4. Before The Flood (2016)
इस Documentary में दिखाया गया है कि कैसे अभिनेता Leonardo DiCaprio पर्यावरणविदों, वैज्ञानिकों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं कि जलवायु परिवर्तन होना सभी के लिए ख़तरनाक है. इसे आप Hot Star पर देख सकते हैं.
5. Racing Extinction (2015)
फ़िल्ममेकर Louie Psihyo ने पर्यावरणविद और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ये बताया है कि किस तरह मानव जाति पर्यावरण की हानि के लिए ज़िम्मेदार है. इसे आप Youtube पर देख सकते हैं.
इस ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री में पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार AL Gore को दिखाया गया है, जो लोगों को ये समझाते हैं कि हमारा पर्यावरण कैसे ख़त्म हो रहा है और हम इसे कैसे बचा सकते हैं. इसे आप Amazone Prime Video पर देख सकते हैं.
7. A Plastic Ocean (2013)
फ़िल्ममेकर Craig Leeson ने अपनी यात्रा के दौरान जो प्रदूषित चीज़ें देखी या जिनसे प्रदूषण फैलते देखा उसमें सबसे ज़्यादा प्लास्टिक थी. उसी कहानी को उन्होंने डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया है. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.
8. Cowspiracy: The Sustainability Secret (2014)
इस डॉक्यूमेंट्री में ये दिखाया गया है कि Animal Agriculture पर्यावरण को कैसे प्रभावित करता है. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.