राजनीति और मनोरंजन जगत का गहरा नाता है. कोई फ़िल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आ जाता है. कोई राजनीति से उठ कर फ़िल्मी दुनिया का पार्ट बन जाता है. हालांकि, दोनों ही जगहों पर सफ़लता का परिचम कुछ ही लोग फ़हरा पाते हैं. अब जैसे बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिनके माता या पिता राजनीतिज्ञ है. इसके बावजूद वो फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान नहीं बना पाये.

आइये जानते हैं कौन हैं वो सितारे, जो राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं:

1. चिराग पासवान 

चिराग पासवान, राम विलास पासवान के बेटे हैं. इसके अलावा वो ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष भी हैं. राजनीति से ताल्लुक रखने वाले चिराग पासवान ने 2011 में ‘मिले न मिले’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

outlookindia

2. आयुष शर्मा 

आयुष शर्मा के करियर की शुरूआत फ़िल्म ‘लवरात्री’ से हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह फ़्लॉप रही. आयुष, अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने जनरल इलेक्शन में हिमाचल प्रदेश की Mandi Constituency से बीजेपी को Represent किया था.

mid-day

3. नेहा शर्मा

2007 में तमिल फ़िल्म ‘Chirutha’ से करियर की शुरूआत करने वाली नेहा शर्मा कई बॉलीवुड फ़िल्म और शोज़ में नज़र आ चुकी हैं. वो भागलपुर में कांग्रेस के प्रतिनिधि अजीत शर्मा की बेटी हैं.

4. अरुणोदय सिंह

अरुणोदय सिंह फ़ेमस पॉलिटिशयन और एमपी के सीएम रह चुके अरुण सिंह के बेटे हैं. अरुणोदय सिंह एक्टिंग अच्छी करते हैं, पर उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में वो मुक़ाम नहीं मिला, जो मिलना चाहिये था.

patrika

5. लव सिन्हा

लव सिन्हा शत्रुघन सिन्हा के बेटे हैं. लव सिन्हा ने कुछ फ़िल्मों के ज़रिये बॉलीवुड में अपना लक आज़माया था, पर सफ़ल नहीं हो पाये. इसके बाद उन्होंने राजीनिति की ओर रुख़ किया.

dhumor

6. आइशा शर्मा

आइशा शर्मा ने भी अपनी बहन नेहा शर्मा के क़दमों पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री ली. हालांकि, सफ़ल वो भी नहीं हो पाईं.  

View this post on Instagram

Musings : A few years ago , I was so affected by what people said to me & their ideas of what my “goals” should be . As I got older ,I learned that any goal is worth pursuing only if it brings you joy – whilst doing it, whilst achieving it . And anything people can’t do themselves they will tell you ,you cannot do it .Wise wise wise words from my favourite film .So well ,here’s to absolutely smashing 200kms on the bike , despite the fall on day 1 .And now onto new goals.I have reached that dangerous place in life ( through a lot of lessons ) , where I coudnt really care any less about your opinion at all if it’s not one that brings me joy .On or off social media . The caption and photos have #nofilter . Saying and posting just as it is . Do what brings you joy anything else is not worth it and I can assure you that . #bikelife #bike #🚲#Fitness #200kms #grateful #gratefulheart

A post shared by Aisha (@aishasharma25) on

7. प्रतीक बब्बर  

प्रतीक सफ़ल अभिनेता-नेता राज बब्बर के बेटे हैं, लेकिन प्रतीक भी बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना सके.

dhumor

8. ईशा देओले 

ईशा देओले बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की बेटी हैं. एक तरफ़ जहां हेमा मालिनी ने बॉलीवुड और राजीनिति दोनों जगह अपनी पहचान बनाई. वहीं ईशा देओल फ़िल्मी करियर बनाने में असफ़ल रहीं.

View this post on Instagram

A lot of people ask me what I use on my skin. The brand I use which is from Australia has only just launched in India. Subtle Energies @subtleenergies, belongs to a good friend and their products are fabulous with amazing natural ingredients and aroma. My personal favourites are their Facial Blend & Gold Cream, they are divine! Their Soothe Exfoliating Milk along with their Neem Cleansing Gel is a fantastic face wash. I also use their Aura Protection Mist, it just instantly grounds me and clears the space around me. I am super excited that they have finally launched online in India and even more exciting is they are offering Diwali Specials just for us in India. Check out their shop here https://www.subtleenergies.com.au/pages/diwali-specials-india or swipe up in my stories!

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

वो कहते हैं कि टैलेंट बोलता है. हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ भी ऐसा है.