संगीत की दुनिया में हर दिन कई नये महारथी निकल कर सामने आते हैं. संगीत की इसी दुनिया ने जनता को हिप-हॉप और रैप आर्टिस्ट भी दिये हैं. संगीत प्रेमी सिर्फ़ इनके गानों के दीवाने ही नहीं हैं, बल्कि इन आर्टिस्ट के स्टाइल पर भी फ़िदा हैं.
सोचिये कैसा होगा वो नज़ारा जब होगी इन टैलेंटेड आर्टिस्ट की बैटल. हांलाकि, ये सिर्फ़ एक कल्पना मात्र है, क्योंकि ये सभी कलाकार स्टाइल और देसीपन में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अब इस मामले में कौन-कितना आगे है. इसका पता तभी चल पायेगा, जब ये सभी एक-दूसरे के सामने होंगे.
1. सिद्धू मूसूवाला
सिद्धू मूसूवाला सिर्फ़ एक बेहतरीन म्यूज़िशियन ही नहीं, बल्कि स्टाइल ऑइकन भी हैं. पंजाबी म्यूज़िक के शौक़ीन लोग इनके दीवाने हैं.
2. दिलजीत दोसांझ
दिलजीत के बारे में तो किसी को कुछ बताने की ज़रूरत ही नहीं है. सिगिंग, एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने स्टाइल से भी हमें काफ़ी इम्प्रेस करते हैं.
3. सुख-ई
सुख-ई वो कलाकार हैं, जो स्टाइल के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट करते हैं. वो कूल-डूड कहते हैं न. सुख-ई को देख कर वैसी ही फ़ीलिंग आती है.
4. डिवाइन
डिवाइन इंडिया के जाने-माने रैपर तो हैं ही, उसके अलावा स्टाइल के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
5. कृष्ण
कृष्ण अपने अलग और यूनिक स्टाइल के लिये काफ़ी फ़ेमस हैं. इसके अलावा रैपर तो हैं ही बेहतरीन.
6. बोहेमिया
बोहेमिया को देख कर बस यही महसूस होता है कि हाय रे कितना कूल बंदा है ये. वो देसी स्टाइल में हर किसी को अपना फ़ैन बना लेते हैं.
7. बादशाह
नाम ही काफ़ी, बादशाह के बारे में जितना लिखेंगे, कम ही लगेगा.
8. रफ़्तार
अगर आपने रफ़्तार को अब तक इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो नहीं किया, तो आगे हम क्या ही बोल सकते हैं. रफ़्तार को जानने के लिये उनका स्टाइल ही काफ़ी है.
बताओ-बताओ आप किसके स्टाइल को सपोर्ट करोगे?