80 और 90 के दशक धारावाहिक आज भी हमारे ज़हन में बसे हुए हैं. उस दौर के सीरीयल की कहानी दिल छू लेने वाली होती थी. उसके ऊपर एक्टर्स की एक्टिंग का तड़का लग जाता था. बस यही वजह है कि दशकों बाद आज भी टीवी सीरीयल के कुछ मुख्य किरदार हमारे दिल के क़रीब है.

बीते दिनों की बात चली ही है, तो आज इन किरदारों को याद करके दोबार बीते पल जी लेते हैं. 

1. बुनियाद (हवेलीराम) 

1986 में ‘बुनियाद’ दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय सीरियल था. धारावाहिक की कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित थी. सीरियल में आलोक नाथ ने हवेलीराम का रोल निभाया था. आलोक नाथ ने फ़्रीडम फ़ाइटर और देश-भक्त के किरदार में हवेलीराम को सदा के लिये यादगार बना दिया.

indianexpress

2. हम लोग (भगवंती) 

1984 में टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला ‘हम लोग’ पहला भारतीय सीरियल था. धारावाहिक की कहानी मिडिल-क्लास फ़ैमिली के संघर्षों पर आधारित थी. सीरियल में जयश्री अरोरा ने भगवंती नामक घरेलू महिला का रोल निभाया था. भगवंती एक ऐसा कैरेक्ट था, जिसने हर महिला के दिल में जगह बना ली.

twimg

3. मालगुडी डेज (स्वामी) 

‘मालगुडी डेज’ 80 के दशक का पॉपुलर धारावाहिक था. सीरियल ने लोगों को स्वामी के रूप में दिलचस्प कैरेक्टर दिया, जो आज तक हमारे दिल से जुड़ा हुआ है.

hindustantimes

4. फ़ौजी (अभिमन्यु राय) 

फ़ौजी सीरियल की कहानी आर्मी ऑफ़िसर्स की ज़िंदगी पर आधारित थी. धारावाहिक में शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में थे, जिन्होंने फ़ौजी अभिमन्यु राय का किरदार निभाया. अभिमन्यु के किरदार ने शाहरुख़ ख़ान को घर-घर लोकप्रिय बना दिया था. 

thequint

5. मुगेरी लाल के हसीन सपने (मुगेरीलाल) 

सीरियल में मुगेरीलाल का किरदार रघुबीर यादव ने निभाया था. दूरदर्शन का ये धारावाहिक इतना पॉपुलर हुआ कि लोग आज तक कह देते हैं कि मुगेरीलाल के सपने मत देखो.  

tosshub

6. वागले की दुनिया (श्रीनिवास वागले) 

वागले की दुनिया टीवी का एक लोकप्रिय सीरीयल है. जिसका किरदार श्रीनिवास वागले काफ़ी फ़ेमस था. श्रीनिवास वागले का रोल अंजन श्रीवास्तव ने निभाया था और न्याय भी किया था.  

pinimg

7. करमचंद (करमचंद) 

करमचंद टेलीविजन की Detective टीवी सीरीज़ थी, जिसमें पंकज कपूर ने करमचंद का किरदार निभा कर उसे यादगार बना दिया. 

inextlive

8. तारा (तारा सेठ) 

तारा सीरियल में 90 के दशक की एक शहरी लड़की की कहानी को दिखाया गया, जिसने तारा के किरदार को ख़ूब लोकप्रियता दी.  

zee5

9. रजनी (रजनी) 

महिलाओं पर आधारित रजनी सीरियल की मुख्य कलाकार प्रिया तेंदुलकर थीं. प्रिया ने रजनी के किरदार को अपनी एक्टिंग से घर-घर मशहूर कर दिया.  

indiatvnews

10. ब्योमकेश बक्शी (ब्योमकेश बक्शी) 

‘ब्योमकेश बक्शी’ टेलीविज़न की मशहूर डिटेक्टिव टीवी सीरीज थी. जिसके लीड एक्टर्स रजीत कपूर और के.के रैना थे.   

thequint

टीवी के ये कैरेक्टर पुराने, लेकिन यादगार हैं. आज भी इन्हें याद करने पर सुनहरे दिनों की याद आ जाती है.