90 के दशक की फ़िल्मों में सलमान ख़ान की आवाज बने मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में चेन्नई में हुआ निधन. पिछले 24 घंटे से उनकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है. इसलिए बालासुब्रमण्यम को लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 

asianetnews

बता दें कि एस.पी. बालासुब्रमण्यम पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 13 अगस्त को उनकी हालत ज़्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था. 

india

7 सितंबर को एस.पी. बालासुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इस बीच वो वेंटिलेटर पर ही रहे. हालांकि, कुछ दिन पहले उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, पिछले 24 घंटे से उनकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही थी.  

india

एस.पी. बालासुब्रमण्यम ‘साथिया तूने क्या किया’, ‘पहला पहला प्यार है’, ‘मेरे रंग में रंगने वाली’, ‘आज शाम होने आई’ और ‘हम बने तूम बने’ जैसे कई गाने गाए थे. लेकिन अफ़सोस अब हम एस.पी. बालासुब्रमण्यम की खनकती आवाज़ दोबारा सुन नहीं पाएंगे.

asianetnews

हाल ही में एस.पी. बालासुब्रमण्यम बेटे एसपी चरण ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनके फ़ेफ़ड़ों में सुधार हो रहा है और डॉक्टर्स को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटा लिया जाएगा,  

asianetnews

फ़िल्म इंडस्ट्री से अब तक कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या के आलावा अनुपम खेर की मां और भाई राजू खेर, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, किरण कुमार, कनिका कपूर, मोहिना कुमारी सिंह, पार्थ समथान, राजामौली की फ़ैमिली सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. ये सभी ठीक होकर घर लौट चुके हैं.