90s Actors We Wish to Make a Comeback : बॉलीवुड की दुनिया में ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं. यही हाल बॉलीवुड के सितारों का भी है. उनका फ़ेम भी बढ़ता-घटता रहता है. हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनका चार्म समय का मोहताज नहीं है. उनकी नायाब एक्टिंग के चलते उन्होंने जनता के दिलों में परमानेंट जगह पक्की कर रखी है. हाल ही में, ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) की ब्लॉकबस्टर सक्सेस और सनी देओल (Sunny Deol) के सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक ने 90s के कई एक्टर्स के वापिस आने की फिर से उम्मीद जगा दी है.

यहां हम आपको 90s के 6 नायाब एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको हम वापिस बतौर मेन लीड एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर बेसब्री से देखना चाहते हैं.

1- जूही चावला

ग्रेस और चार्म की प्रतीक जूही चावला (Juhi Chawla) की प्यारी स्माइल तो किसी का भी दिल पिघला सकती है. उनकी नेचुरल एक्टिंग ने उनको अपने समय की सबसे प्यार दी जाने वाली एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. जूही का कमबैक बॉलीवुड में एक ताज़ी हवा की तरह आएगा. साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन परफॉरमेंस का सबको इंतज़ार है.

imdb

ये भी पढ़ें: मिलिए बॉलीवुड की नई पीढ़ी के इन 7 Villains से, जिनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है

2- जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के ‘भीडू’ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की एकदम यूनीक स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी ने उन्हें 90s का आइकॉन बना दिया था. उनका स्वैग और करिश्मा अभी भी ऑडियंस को आकर्षित कर सकता है. जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया गया एक लीडिंग इस इंडस्ट्री को एक्साइटमेंट और नास्टैल्जिया से भरपूर कर देगा.

imdb

3- सुनील शेट्टी

अपना दमदार फिज़ीक और मज़बूत स्क्रीन प्रेसेंस के साथ, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपने टाइम के सबसे पॉपुलर एक्शन हीरो थे. उनका सिल्वर स्क्रीन पर रिटर्न एक्शन-पैक एंटरटेनर्स के लिए एक नई लहर लेकर आएगा. उनका कमबैक उस ऑडियंस के लिए सबसे बेस्ट होगा, जो फ़िल्मों में हाई-ड्रामा का इंतज़ार कर रही है.

navi

4- मीनाक्षी शेषाद्रि

अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर मीनाक्षी शेषाद्रि (Minakshi Sheshadri) की जोड़ी ने “दामिनी” में सनी देओल के साथ अमिट छाप छोड़ी. बड़े पर्दे पर उनकी वापसी पुरानी यादों की फ़ीलिंग ला सकती है, जिससे दर्शकों को उनकी असाधारण प्रतिभा की झलक मिलेगी.

abplive

5- हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) को आख़िरी बार ‘बागबान‘ में देखा गया था. उनकी नायाब एक्टिंग और एनर्जी से भरपूर परफॉरमेंस को आज भी लोग बड़े पर्दे पर देखने के लिए मरते हैं.

indian express

6- आएशा जुल्का

‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’, ‘दलाल’ जैसी फ़िल्मों से अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली आएशा जुल्का (Ayesha Zulka) सिल्वर स्क्रीन से तो जैसे ग़ायब ही हो गई हैं. आज भी उनके कई फैन्स हैं, जो उन्हें बड़े पर्दे पर वापिस देखना चाहते हैं.

hindustan times