पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड उद्योग ने तेज़ी से तरक्की की है. ये एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां इंसान जितनी तेज़ी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है, उतनी तेज़ी से गुमनाम भी हो जाता है. हिंदी सिनेमा में बहुत कम ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास सफ़लता टिक कर रह पाई है. वरना यहां कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें कभी लोगों का ख़ूब प्यार मिला था, लेकिन आज वो ग्लैमरस वर्ल्ड से काफ़ी दूर हैं.
चलिये देखते हैं कि आज कितने बदल चुके हैं हमारे 90 के दशक के जाने-माने स्टार:
ये भी पढ़ें: 80s और 90s के दशक के ये 8 बाल कलाकार, आज हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार
1. अविनाश वाधवन
अविनाश वाधवन 90 के दशक की फ़िल्मों का लोकप्रिय चेहरा थे, जिन्होंने थोड़े समय बाद टीवी धारावाहिकों की ओर रुख़ कर लिया था. हांलाकि, अब वो टीवी की दुनिया में भी कम ही दिखाई देते हैं.

2. चंद्रचूर्ण सिंह
चंद्रचूर्ण सिंह ने ‘जोश’, ‘दिल क्या करे’ और ‘क्या कहना’ जैसी फ़िल्मों में अपनी मासूमियत दिखा कर लोगों का दिल जीता था. कुछ समय पहले ही उन्होंने सीरीज़ ‘आर्या’ से कमबैक किया और लोगों का ध्यान खींचा.

3. शादाब ख़ान
हो सकता है कि आप में से बहुत से लोगों को अभिनेता का नाम याद न. जानकारी के लिये बता दें कि शादाब ख़ान अमज़द ख़ान के बेटे हैं, जो कि अब काफ़ी बदल चुके हैं.

4. विवेक मुशरान
विवेक मुशरान का नाम सुनते ही सबके ज़हन में ‘ये इलु-इलु क्या है’ गाना घूमने लगता है. देखिये अब कितना बदल चुके हैं.

5. दीपक तिजोरी
दीपक तिजोरी 90s के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘कभी हां कभी ना’ और ‘गुलाम’ जैसी फ़िल्मों से अपनी पहचान बनाई थी. हांलाकि, उनका फ़िल्मी सफ़र ज़्यादा लंबा नहीं चला और बाद में उन्हें निर्देशन की दुनिया में आना पड़ा.

6. फैसल ख़ान
फैसल ख़ान बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान के छोटे भाई हैं, जिन्हें ‘मेला’ फ़िल्म से लोकप्रियता मिली थी. ‘मेला’ के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट किये, लेकिन सफ़लता नहीं मिली.

7. हरीश कुमार
हरीश कुमार ने सिर्फ़ हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु फ़िल्मों में भी ख़ूब काम किया है.

8. कृष्ण कुमार
गुलशन कुमार के छोटे भाई कृष्ण कुमार ने ‘बेवफ़ा सनम’ से ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. हांलाकि, टी-सीरीज़ कंपनी का मालिक होने के बावजूद वो हिंदी सिनेमा में ज़्यादा टिक नहीं पाये.

9. शरद कपूर
‘जोश’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फ़िल्मों में काम करने वाले शरद कपूर अब बहुत बदल चुके हैं.

10. कमल सदाना
90 के दशक में अपनी अदाओं से लोगों को लुभाने वाले कमल सदाना अब इंडस्ट्री से पूरी तरह ग़ायब हो चुके हैं.

11. कुमार गौरव
1990s के सुपरहिट हीरो कुमार गौरव अब एक सफ़ल व्यापारी बन चुके हैं.

12. अरविंद स्वामी
एक दुर्घटना में घायल होने के बाद ‘रोज़ा’ और ‘बॉम्बे’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में करने वाले तमिल एक्टर अरविंद स्वामी लाइमलाइट से दूर हो गये थे.

ये भी पढ़ें: Then Vs Now: 11 फ़ोटोज़ में देखिये कुछ सालों में क्या से क्या हो गई हैं टीवी की चहेती बहुएं
90 के दशक में जिन स्टार्स का बोलबाला था, आज वही स्टार्स गुम है.