90 के दशक का पहला Sci-Fi शो कैप्टन व्योम नए कलेवर के साथ वापसी करने वाला है. ये शो उस दौर में बच्चों का फ़ेवरेट शो था. इसमें अंतरिक्ष युग के साथ भारत की पहली मुठभेड़ भी दिखाई गई थी. अब इसे बिल्कुल नए अवतार के साथ दर्शकों के समाने लाया जाएगा. ख़बरों की मानें तो निर्माता केतन मेहता ने इस Sci-Fi शो को दोबारा बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा, ये बहुत ही रोमांचक होगा. ये पांच एपिसोड की फ़िल्म और वेब सीरीज़ होगी.

hindustantimes

अभिनेता मिलिंद सोमन के इस शो को 90 के दशक के में बहुत लोकप्रियता मिली थी. इसलिए ये सही समय है इस शो को वापस लाने का. हम पूरी तरह से शो के पौराणिक और अलौकिक तत्वों को ध्यान में रखेंगे और इसे आज के ज़माने का बनाने की कोशिश करेंगे.

thehumornation

90 के दशक के बाद से भारत में विज़ुअल इफ़ेक्ट्स और एनीमेशन इंडस्ट्री में काफ़ी बदलाव आए हैं. केतन मेहता कहते हैं, 

dailymotion
अब इस इंडस्ट्री में कुछ नया करने का वक़्त आ गया है. ये इस तरह का पहला शो था और तब से लेकर अब तक सब कुछ पूरी तरह से बदल चुका है. भारत में एनिमेशन गेम ने भी अपनी एक अलग जगह बना ली है. इसलिए, हम दर्शकों के लिए कुछ बहुत रोमांचक और धमाकेदार बनाने के लिए तैयार हैं.