90s में दूरदर्शन (Doordarshan) पर एक से बढ़कर एक धारावाहिक प्रसारित होते थे. लेकिन जो पॉपुलैरिटी स्वाभिमान (Swabhimaan) सीरियल को मिली वो किसी और को नहीं मिल पाई. इस शो की ख़ास बात ये थी कि इसे हर उम्र के लोगों ने पसंद किया. 90 के दशक में इस शो ने ‘दूरदर्शन’ पर तहलका मचा दिया था. केवल 5 एपिसोड ऑन-एयर होते ही ये शो सुपरहिट हो गया था. स्वाभिमान भारतीय टेलीविज़न इतिहास का पहला शो था, जिसने 500 एपिसोड पूरे किए थे.

ये भी पढ़िए: 90s में दूरदर्शन पर प्रसारित ‘संडे स्पेशल प्रोग्राम्स’ का ये वीडियो देख आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी

indiatvnews

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ‘स्वाभिमान’ धारावाहिक की कहानी शोभा डे ने लिखी थी. दूरदर्शन पर इसका प्रसारण 6 अप्रैल 1995 से 1 मई 1998 तक हुआ था. इन 3 सालों में इस ‘स्वाभिमान’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में ये धारावाहिक न केवल मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि इसने बॉलीवुड को कई बड़े कलाकार भी दिए.

nettv4u

आज हम आपको इस आर्टिकल में उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने या तो ‘स्वाभिमान’ धारावाहिक से अपने अपने एक्टिंग शुरुआत की थी या फिर इस धारावाहिक से उन्हें असल पहचान मिली थी.

1- किटू गिडवानी

इस सीरियल की मुख्य कहानी ‘श्वेतलाना’ नाम की लड़की पर आधारित थी. शो की लीड एक्ट्रेस किटू गिडवानी थीं. किट्टू ने ही ‘श्वेतलाना’ का किरदार निभाया था. इसके बाद वो ‘शक्तिमान’ समेत कई टीवी शो और फ़िल्मों में भी नज़र आईं. किटू गिडवानी अब टीवी शो ‘हम रहे ना रहें हम’ में नज़र आ रही हैं.

cinestaan

2- अंजू महेंद्रू

अंजू महेंद्रू ने ‘स्वाभिमान’ सीरियल में रंजना देवी का किरदार निभाया था. अंजू इससे पहले ‘ज्वेल थीफ़’, ‘बंधन’, ‘इंतकाम’, ‘गंगा की सौगंध’ और ‘इंसाफ़ की देवी’ जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी थीं. फ़िल्मों के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में भी ख़ूब काम किया. अंजू महेंद्रू साल 2022 में वो टीवी शो ‘अपनापन- बदलते रिश्तों का बंधन’ में नज़र आई थीं.

iwmbuzz

3- मनोज बाजपेयी

​बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार मनोज बाजपेयी भी ‘स्वाभिमान’ शो में काम कर चुके हैं. मनोज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1993 में दूरदर्शन के ‘शिकस्त’ शो से की थी. इस शो के बाद जब वो स्ट्रगल कर रहे थे, तब महेश भट्ट ने उन्हें सीरियल ‘स्वाभिमान’ का ऑफ़र किया था.

economictimes

ये भी पढ़िए: जानिए 35 साल बाद ‘महाभारत’ धारावाहिक के ‘अभिमन्यु’, अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

4- आशुतोष राणा

आशुतोष राणा ‘स्वाभिमान’ से पहले ‘तहक़ीक़ात’ शो में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें असल पहचान ‘स्वाभिमान’ से मिली. इस शो से उन्हें घर-घर में लोकप्रियता मिली. आज आशुतोष राणा बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शुमार हैं.

bollysuperstar

5- रोहित रॉय

​बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय ने ‘स्वाभिमान’ में ऋषभ मल्होत्रा का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक ने रोहित का करियर बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और फ़िल्मों में काम किया. रोहित रॉय हाल ही में ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ शो में भी नज़र आये थे.

mumbaimirror

6- अभिमन्यु सिंह

अभिमन्यु सिंह ने ‘स्वाभिमान’ में रोनी बनर्जी का किरदार निभाया किया था. अभिमन्यु ने इसी शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आज अभिमन्यु सिंह को कौन नहीं जनता. वो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं.

cinemaexpress

7- शरद कपूर

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जोश’ में नेगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर शरद कपूर ‘स्वाभिमान’ शो में ‘ग्रोवर’ के रोल में थे. इसके बाद उन्होंने 50 से अधिक बॉलीवुड फ़िल्में की. शरद कपूर साल 2022 में ‘द गुड महाराजा’ में नज़र आए थे.

sharadskapoor

8- संध्या मृदुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी ‘स्वाभिमान’ सीरियल से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई अन्य टीवी शो और बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया.

imdb

ये कलाकार भी आये थे नज़र

इनके अलावा ‘स्वाभिमान’ धारावाहिक में मुकेश खन्ना, ​अरुण बाली, दीपक पाराशर, कुमुद मिश्रा, मीता वशिष्ठ, हर्ष छाया, अचिंत कौर, सिमोन सिंह, राजेश खेड़ा, कुनिका लाल, करण ओबेरॉय, तनाज करीम, अनुपम भट्टाचार्य, विनीत कुमार, किरण जुनेजा, किश्वर मर्चेंट, नस्सर अब्दुल्ला, रिंकू धवन, चन्ना रूपारेल, शीतल ठक्कर, किरण भार्गव जैसे बेहतरीन कलाकार भी नज़र आए थे. इनमें से अधिकतर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इसी शो से की थी.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल की ‘रुकमणि’ आज 30 साल बाद कहां हैं और कैसी दिखती हैं