90s Superhit Films : 90s के दौर को फ़िल्मों के मामले में अगर गोल्डन पीरियड कहा जाए, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. इस दौर में ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर थे, जिन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दी. उनके करियर को इस दौर में बूम मिला और आज के दौर में उन्हें आइकॉनिक सुपरस्टार कहा जाता है. अगर 1996 से 1998 के बीच के दौर की बात करें, तो उस टाइम ऐसी कई फ़िल्में आईं जिसने ऑडियंस के द्वारा ख़ूब वाहवाही लूटी. इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ख़ूब कमाई की थी.

आइए आपको 90s की उन 5 फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर छापे थे अनगिनत नोट. जैसे ही ये रिलीज़ हुई थी, इन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर जलजला ला दिया था.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस के फ़ोटोशूट की ये 24 तस्वीरें साबित करती हैं कि 90 का दशक कितना ख़ूबसूरत था

1-हीरो नंबर 1

गोविंदा (Govinda) स्टारर ये मूवी साल 1997 में रिलीज़ हुई थी. 6 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 30.97 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसमें गोविंदा के अलावा करिश्मा कपूर, कादर ख़ान, परेश रावल आदि कई स्टार्स थे. फ़िल्म के गाने ‘यूपी वाला ठुमका लगाऊं’, ‘सोना कितना सोना है‘, आदि आज भी लोगों की जुबां पर तरोताज़ा हैं. फ़िल्म को फ्रांस, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे देशों की एक्जॉटिक लोकेशन पर शूट किया गया था.

indiatv news

2- जीत

इस मूवी की कहानी करन (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डरा हुआ हिटमैन है और उसको काजल (करिश्मा कपूर) से प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी शादी राजू (सलमान ख़ान) से करा दी जाती है. हालांकि, जब राजू अपने पिता की अवैध हरकतों को एक्सपोज़ करने का प्लान करता है, तब उसके पिता राजू को मारने के लिए करण को हायर करते हैं. मूवी में तब्बू और अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में थे. मूवी ने उस दौरान 28 करोड़ की कमाई की थी.

imdb

3- सोल्ज़र

अब्बास-मस्तान द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में बॉबी देओल, प्रीती ज़िंटा और राखी गुलज़ार मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी में मेजर विजय मल्होत्रा ड्रग माफ़िया द्वारा मारा जाता है, जब उसके सहयोगी उसे अपने फ़ायदे के लिए धोखा देते है. सालों बाद विजय का बेटा विकी (बॉबी देओल) अपने पिता की मौत का बदला लेता है. 1998 में आई इस मूवी ने 38.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

cinestaan

ये भी पढ़ें: 90s के वो 10 मशहूर टीवी धारावाहिक जिन्हें आप आज भी देखना पसंद करेंगे

4- ज़िद्दी

1997 में आई फ़िल्म ज़िद्दी एक भारतीय एक्शन फ़िल्म है, जिसमें सनी देओल, रवीना टंडन, आशीष विद्यार्थी और राज बब्बर ने काम किया था. ये एक गुस्सैल और जिद्दी लड़के देवा (सनी देओल) की कहानी है, जो अपने क्रूर तरीकों और स्थानीय गुंडों को कड़ी सजा देने के कारण से डरता है और बाद में अपने भाई-बहनों की मौत का बदला लेने की कसम खाता है. मूवी ने उस दौर में 32.43 करोड़ की कमाई की थी.

youtube

5- प्यार तो होना ही था

साल 1998 में भी अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्टिंग के लोग दीवाने थे. इस दौरान उनकी काजोल के साथ आई फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ ने बंपर कमाई की. इस फ़िल्म के ज़रिए सुनील ग्रोवर ने भी एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखा था. इस मूवी में राहुल एक अन्य लड़की के लिए संजना को छोड़ देता है लेकिन संजना हार नहीं मानती है. राहुल के मन में ईर्ष्या लाने के लिए वो शेखर की लवर होने का नाटक करने कहती है, इस बीच उसे शेखर से प्यार हो जाता है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 38.27 करोड़ रुपए कमाए थे.

memsaab story