भारत में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटरों के प्रति लोगों का प्यार देखने लायक होता है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी इन्हीं में से एक हैं. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. अक्षय के कुछ फ़ैंस तो ऐसे भी हैं जो उन्हें आज से नहीं, बल्कि दशकों से लेटर लिखकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

पिछले 20 सालों से लगातार अक्षय कुमार को लेटर भेजने वाली एक फ़ैन ने हाल ही में उनको ट्विटर पर एक मैसेज भेजा था. आख़िरकार 2 दशक बाद अक्षय ने अपनी इस सुपर फ़ैन को रिप्लाई दे ही दिया है. फ़ैन के साथ अक्षय की इस इंटरैक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.

देबश्री नाम की इस फ़ैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डियर अक्षय कुमार सर, बहुत समय गुज़र चुका है…लगभग 20 साल…ये सब आपके घर के पते पर लेटर लिखने से शुरू हुआ था और मैं आपकी वजह से अब ट्विटर पर भी आ गई हूं…उम्मीद है आप मेरे इस बेइंतहा प्यार को समझेंगे और प्लीज़ मुझे आज विश कीजिए और मेरे चेहरे पर हंसी दे दीजिए…आज मेरा जन्मदिन है.
Dear @akshaykumar sir.. it has been long.. almost 20 years .. it all started from writing letters to your home address and now am on tweetr only bcoz of you.
— Shri (@deb_Akkian) August 8, 2020
.. Hope you understand my unconditional love for you and wish me today .. PLZ☹️ make me smile
It's my Happy Birthday..
इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, ‘देबश्री, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो. मैं उम्मीद करता हूं कि ये आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी, अपना प्यार और दुआएं इसी तरह बनाए रखें.
Wishing you the happiest birthday dearest Debashri, May all your wishes come true♥️ I hope this makes you smile 😁Love and prayers always 🙏🏻 https://t.co/8UqqGbdpxI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2020
अक्षय कुमार का रिप्लाई पाकर देबश्री का रिएक्शन कुछ ऐसा था.
Omg ….omg… omg…I can't blv this
— Shri (@deb_Akkian) August 9, 2020
I love you AK.. my king
😭😭😭😭😍😍😍💃💃💃💃😆😆😆😆
Thank you..thank you..😭😄😄😄😄 https://t.co/sxEhi70UzS
अक्षय कुमार के प्रति देबश्री की दीवानगी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो उन्हें पिछले 20 सालों से लेटर लिख रहीं थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्विटर जॉइन किया है. अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल में भी देबश्री ने AK is LifelineRed Heart…Crazy Akkian Girl… लिखा है.

बता दें कि अक्षय इससे पहले भी अपने फ़ैंस को कुछ इसी तरह का सरप्राइज़ दे चुके हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही फ़िल्मों ‘रक्षाबंधन’ और ‘अतरंगी रे’ में भी नज़र आएंगे. इसके अलावा अक्षय की आने वाली फ़िल्मों में ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ भी शामिल हैं.