A Guide to Modern Dating Terms: नये दौर की नई चीज़ों के साथ कदम से कदम मिलकर चलना समाज का दस्तूर है. सोशल मीडिया के इस दौर में हमारा हर रोज़ नये दौर के कई नये शब्दों से पाला पड़ता है, जिन्हें हमें न चाहकर भी अपनाना पड़ता है. साल 1946 से 1964 के बीच पैदा होने वाले लोगों को Baby Boomers, साल 1965 से 1980 के बीच पैदा होने वालों को Gen X, साल 1981 से 1996 के बीच पैदा होने वाले वालों को Millennials, साल 1997 से 2012 के बीच पैदा होने वालों को Gen Z और साल 2012 से 2024 के बीच पैदा होने वालों को Gen Alpha कहते हैं. ये शब्द आज हमारी बोलचाल की भाषा में खुल मिल गये हैं. ठीक इसी तरह आज प्यार (Love And Dating) के लिए भी कई तरह की नई टर्मिनोलॉजी इस्तेमाल होने लगी हैं.

आज हम आपको सोशल मीडिया के दौर में Love And Dating के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों कुछ यूनीक शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1- Situationship

सिचुएशनशिप का मतलब वो रोमांटिक या सेक्सुअल रिलेशनशिप जिसमें दोनों पक्ष अपने स्टेटस को डिफ़ाइन करने के लिए स्पष्ट रूप से कम्युनिकेट नहीं कर पाते, उन लोगों के विपरीत जो Friends with Benefits हैं. किसी स्थिति में कोई भी पक्ष निश्चित नहीं है कि दूसरा उसके लिए क्या है!

Nbcnews

2- Ghosting

बिना किसी चेतावनी के ग़ायब होने या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सभी संबंध तोड़ने का कार्य जिसे आप डेट कर रहे हैं ‘घोस्टिंग’ कहलाता है. घोस्टिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो इंसान को तोड़कर रख देता है.

verywellmind

3- Love Bombing

जब कोई शख़्स अपने रिलेशनशिप को मज़बूत में बनाने के लिए अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए वो सब करता है जिससे उसे अच्छा फ़ील हो उसे ‘लव बॉम्बिंग’ कहते हैं.  

verywellhealth

4- Orbiting

किसी कपल ने जब एक-दूसरे से कम्युनिकेशन बंद कर दिया हो या दोनों ने ये स्पष्ट कर दिया हो कि उन्हें रिश्ते को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, फिर भी वो दोनों सोशल मीडिया पर Views and Likes के ज़रिए बातचीत करना जारी रखते हैं तो उसे ‘ऑर्बिटिंग’ कहते हैं.

ask.com

5- Rizz

ये टर्म आमतौर पर Gen Z के बीच इस्तेमाल किया जाता है. रिज़ (Rizz) किसी ऐसे व्यक्ति को आकर्षित करने की उसकी क्षमता को दर्शाती है, जो उसमें पहले नहीं थी.

Complex

6- Cookie-Jarring

जब कोई व्यक्ति बैक-अप प्लान की तरह किसी के साथ रिलेशनशिप में आता है या उससे शादी करना चाहता है तो उसे कूकी- जारिंग (Cookie-Jarring) कहते हैं.

femina

7- Cobwebbing

कोबवेबिंग (Cobwebbing) का मतलब किसी रिलेशनशिप में आगे बढ़ने के लिए पास्ट रिलेशनशिप की यादों (फ़ोटो, टेक्स्ट, गिफ़्ट्स) को भुला देना होता है.

mashable

8- Soft-Launching

सॉफ़्ट-लॉन्चिंग का मतलब अपनी पहचान छुपाकर अपने रिश्ते की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया पर अपने नए पार्टनर की कोई Discreet तस्वीर या वीडियो पोस्ट करना होता है.

popsugar

9- Cuffing

ये शब्द ‘हथकड़ी’ से लिया गया है, इसका मतलब ठंड के महीनों (कफ़िंग सीज़न) में पार्टनर के साथ किसी तरह के संबंध में बंधना होता है.

dearyoungqueen

10- Gaslighting

किसी की भावनाओं को तोड़-मरोड़ कर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करना ‘गैसलाइटिंग’ कहलाता है. गैसलाइटिंग में झूठ बोलना, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना भी शामिल है.

Verywellmind

ये भी पढ़िए: हद से ज़्यादा प्यार भी बन सकता है सिर दर्द, रिलेशनशिप में भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां