बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार विनीत कुमार की अपकमिंग फ़िल्म ‘आधार’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर सुमन घोष ने डायेक्ट किया है. 

‘आधार’ में देश के आम इंसान की कहानी है. उसके गांव में आधार कार्ड बनाने के लिए सरकारी कर्मचारी आते हैं. वो गांव का पहला शख़्स होता है जो आधार कार्ड बनवाता है. 

आधार कार्ड बन तो गया पर उसमें कुछ ग़लती हो जाती है. इसे ठीक करवाने के लिए वो दिल्ली जाता है. लेकिन यहां उसे दर-दर भटकना पड़ता है. भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मचारियों से उसका पाला पड़ता है. आगे क्या होता है ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. 

इस फ़िल्म को फ़िल्म मेकर मनीष मूंदड़ा की कंपनी दृश्यम फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें विनीत कुमार के अलावा रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा जैसे स्टार्स भी हैं. 

ये फ़िल्म 5 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर: 

https://www.youtube.com/watch?v=pC4dC5IxhO0