बिना फ़ोन के आजकल कोई नहीं रह सकता. लेकिन हम सबके चहेते स्टार आमिर ख़ान ने अपना फ़ोन स्विच ऑफ़ करने का निर्णय लिया है वो भी पूरे 11 महीने के लिए. ऐसा क्यों, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, आमिर ख़ान दिन भर अपने फ़ोन में लगे रहते हैं, जैसे हम सभी अपने स्मार्टफ़ोन में बिज़ी रहते हैं. इससे उनकी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में समस्याएं खड़ी हो रही थीं. इसलिए उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज़ होने तक अपना फ़ोन स्विच ऑफ़ कर दिया है.
इस बात का ख़ुलासा आमिर ख़ान से जुड़े एक शख़्स ने किया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘आमिर को ऐसा महसूस हो रहा था कि वह अपने सेलफ़ोन के साथ अडिक्ट हो चुके हैं, जो उनकी पर्सनल लाइफ़ के साथ-साथ उनके प्रोफ़ेशनल स्पेस को भी प्रभावित कर रहा था. ऐसे में उन्होंने पुराने दिनों की तरह ही गुप्त रूप से काम करने का फ़ैसला किया है.’
उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान लोग ज़रूरी कामों को लेकर उनके मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं. आमिर ख़ान के सोशल मीडिया हैंडल्स भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ तक उनकी टीम ही संभालेगी. आमिर ख़ान अपना पूरा समय ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म को देने वाले हैं. ये फ़िल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं.