फ़िल्म ‘बाहुबली’ को मिली अपार सफ़लता के बाद अब बॉलीवुड भी एक बड़ी बजट की फ़िल्म बना रहा है. इस फ़िल्म में दो ऐसे स्टार्स को एक साथ नज़र आएंगे, जिसकी कल्पना शायद हर बॉलीवुड फ़ैन को थी. ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ नाम की इस फ़िल्म को बनाने में करीब 4 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान पहली बार 70MM का पर्दा शेयर करेंगे. इस फ़िल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को भी साइन किया गया है. आमिर ख़ान ने इस फ़िल्म के लिए नाक भी छिदवाई है.

जब सुशांत सिंह राजपूत ने आमिर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो सारे फ़ैन्स आमिर के नए लुक को देख कर दीवाने हो गए.
And when you meet the ‘inspiration’ in the process:)#perfectionist pic.twitter.com/EWQ7V8TOux
— SHIV Sushant Rajput (@itsSSR) May 2, 2017
भारतीय लड़कों के लिए Nose Stud नया फ़ैशन है, जो काफ़ी तेज़ी से युवाओं के बीच प्रचलित हो रहा है. आमिर की Nose Piercing के बाद शायद युवा और इसकी तरफ़ बढ़ें.