सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड पर न सिर्फ़ बाहरी बल्कि ख़ुद इंडस्ट्री के अंदर के लोग भी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज़्म, पक्षपात और गुजबाज़ी को लेकर बीते दिनों कई तरह की बातें निकल सामने आई हैं. ताज़ा मामला ख़ुद आमिर ख़ान के भाई फ़ैज़ल ख़ान से जुड़ा है, जिन्होंने करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  

फ़ैज़ल ख़ान जो आजकल स्क्रिप्ट्स लिखने में व्यस्त हैं, उन्होंने Bollywood Hungama को दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज़्म, गुटबाज़ी के साथ ही अपने करियर ग्राफ़ और करण जौहर को लेकर कई सारी बातें बताई हैं.   

उन्होंने आमिर ख़ान के 50वें जन्मदिन की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘एक बार मैं किसी शख़्स से बात कर रहा था. वहीं, करण जौहर मुझे लगातार उस इंसान से बात करने से रोक रहे थे. करण ने उस व्यक्ति को मेरे पास से हटाने की पूरी कोशिश की. जब फिर भी मैं उस शख़्स से बात करता रहा, तब करण ने सबके सामने मेरी बेइज़्ज़ती की. इस तरह की कई चीजें मेरे साथ हुई हैं और मैं इनसे गुज़रा हूं.’    

mid-day

फ़ैज़ल ने कहा कि मेला की रिलीज़ के बाद उन्हें लगा था कि अभी और मौके मिलेंगे लेकिन किसी ने उन्हें नही पूछा. ‘जब भी मैं लोगों के ऑफ़िस काम मांगने के लिए जाता तो मुझे घंटों बैठाकर रखते थे. कई डायरेक्टर्स से मिलने के लिए मुझे अपॉइन्टमेंट नहीं दिया जाता था. इस तरह का दौर मैंने देखा है.’  

thenews

इसके साथ ही फ़ैज़ल ने उनकी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फ़िल्म फ़ैक्ट्री के आमिर ख़ान फ़िल्म्स के साथ जुड़ी होने की ख़बरों को भी अफ़वाह बताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अब तक लाल सिंह चड्ढा या आमिर ख़ान प्रोडेक्शन्स से जुड़ा नहीं हूं. मैंने छह साल पहले आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स को छोड़ दिया था. मैं अपनी फ़िल्म पर काम कर रहा था. इस फ़िल्म के लिए आमिर ने मुझे आर्थिक या रचनात्मक रूप से मदद नहीं की और ये ठीक भी था, क्योंकि मैं ख़ुद अपना रास्ता तलाश सकता था.’