आमिर ख़ान और करीना कपूर ख़ान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये फ़िल्म अब 2021 में क्रिसमस के आस-पास रिलीज़ होगी.
तरन आदर्श ने ट्वीट द्वारा इस बात की जानकारी दी.
NEW RELEASE DATE… #LaalSinghChaddha – starring #AamirKhan and #KareenaKapoorKhan – will now release on #Christmas2021… Costars #MonaSingh… Directed by Advait Chandan… Produced by #AamirKhan, #KiranRao and #Viacom18Studios.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2020
कोरोना वायरस पैंडमिक की वजह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी.
बीते सोमवार को आमिर ख़ान की तुर्की से फ़ोटो तस्वीर सामने आई थी.
वहीं करीना कपूर ख़ान फ़िलहाल भारत में ही हैं.
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फ़िल्म ‘Forest Gump’ की रिमेक है. आमिर ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर फ़िल्म की अनाउंसमेंट की थी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़