क्या कोई बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट यानि आमिर ख़ान को इकोनॉमी क्लास से ट्रैवल करते हुए सोच सकता है? दिल से जवाब दोगे, तो ‘नहीं’ होगा. ख़ैर, कई बार बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स हमारी सोच से बहुत कुछ बड़ा कर जाते हैं. इस बार मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट भी कुछ ऐसा ही कर गए. बात ये है कि इस समय सोशल मीडिया पर आमिर ख़ान का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. 

TN

इस वीडियो में मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट Indigo में इकोनॉमी क्लास से सफ़र करते हुए दिखाई दिए. हर साल करोड़ों रुपयों की हिट फ़िल्में देने वाले सुपरस्टार को इस तरह पैसे बचाते देख, लोगों का दिल पिघल गया. साथ ही ये उनके फ़ैंस के लिये नया अनुभव था. ब्लू कैप में आम लोगों के बीच बैठे आमिर ख़ान के चेहरे पर मुस्कान है, जो कि उनके अंदर छिपे एक मीडिल क्लास इंसान को दर्शा रही है. 

View this post on Instagram

#ripbusinessclass 😛 #aamirkhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आमिर ख़ान के वर्कफ़्रंट की बात करें, तो वो अगले महीने से ‘लाल सिंह चड्डा’ की शूटिंग में बिज़ी होने वाले हैं. ये हॉलीवुड फ़िल्म ‘Forest Gump’ की रीमेक है, जिसमें Tom Hanks लीड रोल प्ले किया था.