3 दिसंबर को हमने एक्शन, मसाला, रणवीर सिंह और अजय देवगन स्टारर रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिम्बा का ट्रेलर देखा. अभी ट्रेलर की चर्चा चल ही रही थी कि फ़िल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हो गया है.
गाना 90’s के सुपरहिट गाने ‘आंख मारे ओ लड़का आंख मारे’ का रीमिक्स है, जिसमें फुल ऑन बॉलीवुड तड़का लगाया गया है. गाने की शुरुआत करन जौहर की एंट्री से होती है. इसके बाद आते हैं रणवीर सिंह और सारा अली ख़ान, जो आते ही धमाल मचा देते हैं. इसकी कोरियोग्राफ़ी गणेश आचार्य ने की है और गाया मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने है.
गाने के बीच में ‘गोलमाल’ की टीम भी एंट्री लेती है, ऐसा लगता है जैसे रोहित शेट्टी फ़राह ख़ान को टक्कर दे रहे हैं. एक और बात इस पूरे गाने में आप सारा अली खान से नज़रें नहीं हटा पायेंगे. सारा और रणवीर के टाउज़र्स में लगी LED लाइट्स का इस्तेमाल भी काफ़ी अच्छे से किया गया है.
इस गाने को आज रिलीज़ करने की ख़ास वजह है, क्योंकि आज ही के दिन अभिनेता अरशद वारसी ने फ़िल्म ‘तेरे मेरे सपने से’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लंबे समय बाद कोई ऐसा रीमिक्स आया है, जिस आप बार-बार सुनना और देखना चाहेंगे.
ये रहा गाना: