अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने पब्लिक से लेकर बॉलीवुड तक में हलचल पैदा कर दी है. सुशांत की मौत के बाद कई स्टार्स ने बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है. इसी क्रम में फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी अनु अग्रवाल का नाम भी शामिल हो गया है. फ़िल्म आशिक़ी ने अनु अग्रवाल को रातों-रात स्टार बना दिया था.
फ़िल्म से मिली शोहरत के बाद हर किसी को यही लगा कि वो फ़िल्मी दुनिया में एक लंबा सफ़र तय करेंगी. हांलाकि, ऐसा नहीं हुआ फ़िल्मी चमक-धमक के बीच एक्ट्रेस कहीं गुम सी हो गई. आख़िर ऐसा क्या हुआ जो अनु अग्रवाल ने अचानक फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वो भी तब जब उनका स्टारडम चरम पर था.
हादसे ने बदली अनु अग्रवाल की ज़िंदगी!
हादसे से उभरने में अनु अग्रवाल को क़रीब 3 साल का समय लगा. एक समय में तो डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया था कि वो अब ज़िंदा नहीं बचेंगी. पर धीरे-धीरे एक्ट्रेस की याददाश्त आई, उनकी कंडीशन ठीक होने लगी. ऐसा भी कहा गया है कि ठीक होने के बाद उन्होंने अपनी संपत्ति दान करके, सन्यास की ओर रुख़ कर लिया.
2015 में फिर से बटोरी सुर्ख़ियां!
बॉलीवुड पर लगाया भेदभाव का आरोप!
अब क्या कर रही हैं?
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.