बीते रविवार को ‘आशिक़ी’ फ़ेम राहुल रॉय को ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के चलते राहुल को ‘अफ़ेजिया’ नाम की बीमारी भी हो गई है.

इस बीमारी के चलते राहुल रॉय के चेहरे का दाईं ओर का एरिया प्रभावित हुआ है. राहुल का सीधा हाथ भी कमज़ोर हो गया है और उन्हें बोलने में भी परेशानी हो रही है. उनकी रिकवरी बहुत धीरे हो रही है पूरी तरह से ठीक होने में फ़ीजियोथेरैपी के कई सेशन की ज़रूरत पड़ेगी.  

twitter

ये बीमारी बेहद ख़तरनाक मानी जा रही है. इसलिए डॉक्टर उनकी सर्जरी करने पर भी विचार कर रहे हैं. हालांकि, नानावटी अस्पताल का कहना है कि, राहुल रॉय पर दवाइयों का असर हो रहा है और उसके वाइटल पैरामीटर भी सामान्य हो रहा है. 

thequint

बता दें कि 54 वर्षीय राहुल रॉय कारगिल में अपनी डिजिटल फ़िल्म ‘LAC- Live The Battle’ की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान 7 दिन पहले उन्हें ‘ब्रेन स्ट्रोक’ आया था. इसके बाद उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 29 नवंबर को राहुल को मुम्बई के‌ नानावटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

बॉलीवुड स्टार्स समेत राहुल के फ़ैंस उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.