‘Wanted’, ‘मासूम’ में काम कर चुके एक्टर इन्दर कुमार की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी. इन्दर कुमार 44 साल के थे और काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे. उनको ये अटैक रात 12:30 बजे आया.
इन्दर कुमार के देहांत की ख़बर को उनके साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम कर चुकी रवीना टंडन ने सबसे पहले ट्विटर पर Share किया:
ये बहुत शॉकिंग ख़बर है. हमने ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में साथ काम किया था. वो इतनी जल्दी चले गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुखद समय में साहस.
इन्दर कुमार ने ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘Wanted’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी फ़िल्मों में काम किया था. वो कुछ समय के लिए एकता कपूर के शो, ‘क्योंकि…’ में मिहिर वीरानी भी बने थे.
इस वक़्त इन्दर एक फ़िल्म में काम कर रहे थे, ‘फटी पड़ी है यार’.
किसी का भी जाना दुखदाई होता है, चाहे वो जवान हो या बूढ़ा. हमारी प्रार्थना है कि इन्दर कुमार की आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत.