Hands Up! पुलिस ने तुम लोगों को चारों तरफ़ से घेर लिया, डरिए नहीं आपने कुछ नहीं किया है. ये तो अभिनेता जगदीश राज खुराना ने 80 के दशक की कई फ़िल्मों में गुंडों से कहा हैं, उन्होंने इतनी बार गुंडों को पुलिस बनकर पकड़ा है कि लोग उन्हें असली पुलिस इंस्पेक्टर समझने लग गए थे. इस बात का अंदाज़ा तो उन्हें भी नहीं होगा कि उनका ये किरदार इतिहास बना देगा.  

hindustantimes

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब रोहित शेट्टी बॉलीवुड स्टार्स के कपड़े इस्त्री किया करते थे

1928 में ब्रिटिश भारत के सरगोधा में जन्मे जगदीश राज ने 144 फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. इसके चलते इनका नाम Guinness World Records दर्ज है. कहा जाता है कि इतनी फ़िल्मों में पुलिस का किरदार निभाने के चलते उन्होंने अपनी ख़ुद की वर्दी सिलवा ली थी और जैसे निर्माता-निर्देशक का फ़ोन आता था वो अपनी ही वर्दी पहनकर सेट पर पहुंच जाते थे.

indiatv

इन्होंने गैंबलर, जॉनी मेरा नाम, हम दोनों, ड्रीम गर्ल, दीवार और काला बाज़ार जैसी हिट फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया था. पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा कुछ फ़िल्मों में न्यायाधीश और चिकित्सक का किरदार भी निभाया था. इसके बाद 80 और 90 के दशक से उन्होंने फ़िल्मों में आना कम कर दिया.

alchetro

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अमिताभ बच्चन को लगाना पड़ा था शत्रुघन सिन्हा की कार को धक्का

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की कहानी भी काफ़ी दिलचस्प है. दरअसल, हॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर को जब जगदाश राज के बारे में पता चला कि फ़िल्मों में एक ही तरह का किरदार निभाकर वो लोगों में इतने ख़ास बन गए हैं. तब इस बात की जानकारी गिनीज़ बुक की टीम को दी और उनकी टीम जांच के लिए बॉम्बे गई जो आज की मुंबई है. फिर 144 फ़िल्मों में पुलिस वाले का ही किरदार निभाने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगदीश राज का नाम दर्ज हो गया.

toiimg

जगदीश राज के बारे में एक और क़िस्सा फ़ेमस है जब उन्हें फ़िल्म लोहा और नाइंसाफ़ी में पुलिस कमिश्नर का किरदार निभाने को मिला तो तो उन्होंने हंसते हुए डायरेक्टर से कहा चलो मेरा प्रमोशन हो गया. 1992 में फ़िल्मों से दूरी बनाते हुए सन्यास ले लिया. जगदीश जी को सांस की बीमारी होने के कारण 85 साल की उम्र में 28 जुलाई 2013 को जुहू स्थित घर में उनका निधन हो गया. 

twimg

आपको बता दें, उनकी बेटी अनीता राज खुराना हैं, जिन्हें हम सब अनीता राज के नाम से जानते हैं वो 80 और 90 के दशक मशहू अभिनेत्री रही हैं, फ़िलहाल उन्हें कलर्स के शो छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर के किरदार में देखा जाता है. इन्होंने प्रेम गीत, ज़रा सी ज़िंदगी, ज़मीन आसमान और मास्टर जी जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया. हाल ही में अनीता राज लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के साथ इंडियल आइडल 12 में नज़र आई थीं, जहां उन्होंने अपने पिताजी से जुड़ा एक मज़ेदार क़िस्सा सुनाया,

toiimg
मैं और मेरे पापा एक बार गाड़ी से जा रहे थे तभी पापा ने सिग्नल का ध्यान नहीं दिया तो ट्रेफ़िक पुलिस ने उनसे कहा क्या करते हो साहब तुम ख़द ही पुलिस वाले होकर नियम तोड़ते हो. मैं भाग्.शाली हूं कि वो मेरे पिता हैं और मैं उनकी बेटी हूं.

-अनीता राज

  जगदीश खुराना की एक और बेटी भी हैं, जिनका नाम रूपा मल्होत्रा है और दामाद का नाम राकेश मल्होत्रा है.