आर. माधवन बॉलीवुड के बेहतरीन और सुलझे हुए कलाकारों में एक हैं. माधवन निगेटिविटी से दूर सादगीभरा जीवन जीने में यकीन रखते हैं. यही वजह है कि आज तक वो बिना फ़िज़ूल कभी किसी से नहीं भिडे़. पर हां, अगर कोई उन्हें बिना बात के ट्रोल करे, तो वो उसे जवाब दिये बिना भी नहीं रहते.
जैसे हाल ही में माधवन ने एक डॉक्टर को उसी के अंदाज़ में मज़ेदार जवाब दिया. एक डॉक्टर ने अभिनेता के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘कभी मैडी सर मेरे दिल की धड़कन हुआ करते थे. पर अब उन्हें शराब और नार्को ड्रग्स से शानदार करियर, हेल्थ और जीवन बर्बाद करते हुए देखना काफ़ी निराशाजनक है. जब उन्होंने RHTDM से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. तब वो एकदम फ़्रेश और खिले हुए थे. पर अब उन्हें देखो, उनका चेहरा और आंखें देखो.’
ख़ुद के बारे में इतना सब पढ़ने के बाद माधवन कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा, ‘ओह, तो ये आपका निदान है? मैं आपके रोगियों को लेकर परेशान हूं. शायद आपको डॉक्टर की ज़रूरत है.’
Oh .. So that’s your diagnoses ? I am worried for YOUR patients. 😱😱😱😱. May be you need a Docs appointment. . https://t.co/YV7dNxxtew
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 5, 2021
वाह… मैडी सर वाह… क्या धोया है. पढ़ कर मज़ा आ गया.