(Actor Mohanlal Luxury Car Collection)– मोहनलाल मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री के ‘किंग’ माने जाते हैं. जिनकी एक्टिंग टाइमिंग और एक्शन कमाल का है. सिर्फ़ साउथ ही नहीं बल्कि मोहनलाल की फ़ैन-फ़ोलोविंग बॉलीवुड में भी ज़बरदस्त हैं. उन्होंने “दृष्यम”, “लूसिफ़र” और “कालापानी” जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में कर चुके हैं. लेकिन, क्या आपको ये बात पता था कि, मोहनलाल सिनेमा में आने से पहले एक पहलवान चैंपियन थे. उन्हें नेशनल टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें: एक्टर कमल हासन सिर्फ़ एक्टिंग के नहीं, बल्कि इन Luxury Collection के भी बेताज बादशाह हैं.

करोड़ों की हैं उनकी गाड़ियां (Actor Mohanlal Luxury Car Collection)-
– टोयोटा वेलफ़ायर (Toyota Vellfire)

मोहनलाल कार के काफ़ी शौक़ीन हैं. इस एमयूवी की क़ीमत 90 लाख रुपये से ज़्यादा है. इस गाड़ी में 7 सिटिंग स्पेस है. इस कार में 16 अलग रंग, ऑटोमैटिक गेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट एंट्री पुश-पुल बटन और JBL का म्यूज़िक सिस्टम भी है.
– मर्सिडीज़ बेंज़ GL350 (Mercedes Benz GL350)

मोहनलाल के पास एक ज़बरदस्त SUV भी है, जिसकी क़ीमत 77 लाख रुपये के लगभग है. बता दें कि, इस गाड़ी में V6 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है. जो 76 ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. (Actor Mohanlal Luxury Car Collection)
– टोयोटा लैंड क्रूज़र (Toyota Land Cruiser)

मोहनलाल के पास टोयोटा के दो मॉडल हैं. जिसमे इस एक इस गाड़ी की क़ीमत 1.36 करोड़ रुपये हैं. इस गाड़ी की सीट बेहद आरामदायक है. जिसमें करोड़ों रुपये ख़र्च किये हो, ज़ाहिर है वो आरामदायक तो होगी ही. इस गाडी में 5.7 लीटर डीज़ल इंजन से युक्त है. (Actor Mohanlal Luxury Car Collection)
– लैम्बॉर्गिनी यूरूस (Lamborghini Urus)

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एक 5 सीटर एसयूवी है. जिसकी क़ीमत 3.15 करोड़ रुपये हैं. यह मोहनलाल की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. सिर्फ़ मोहनलाल ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन भी इस कार के मालिक हैं. (Actor Mohanlal Luxury Car Collection)