Happy Birthday Rahul Roy: महेश भट्ट द्वारा निर्देशित आशिक़ी (Aashiqui) फ़िल्म साल 1990 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल निभाया था. अपने सुपरहिट गानों की वजह से फ़िल्म सिनेमाघरों में बॉक्स-ऑफ़िस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस दौर में इस फ़िल्म का लेकर लोगों की दीवानगी इस क़दर थी कि ये सिनेमाघरों में 6 महीनों तक हाउसफुल रही थी. केवल 80 लाख रुपये के बजट बनी ‘आशिक़ी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़िए: 90s के वो 10 मशहूर टीवी धारावाहिक जिन्हें आप आज भी देखना पसंद करेंगे
फ़िल्म के सुपरहिट होते ही राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गये. फ़िल्म जिस तरह से ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, उसे देखते हुए राहुल रॉय के पास फ़िल्मों की लाइन लग जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर तरफ़ राहुल रॉय के चर्चे तो थे लेकिन उन्हें 8 महीनों तक खाली बैठना पड़ा. इसके बाद राहुल रॉय पर क़िस्मत कुछ ऐसे मेहरबान हुई कि उनके पास एक साथ 60 फ़िल्मों के ऑफ़र आए. इनमें से राहुल ने 47 फ़िल्में साइन कर ली थीं. अनु अग्रवाल का हाल भी कुछ ऐसा ही था.
90s में राहुल रॉय का स्टारडम सातवें आसमान पर था. वो फ़िल्म निर्माता और निर्देशकों के ही नहीं, बल्कि फ़ैंस के भी फेवरेट बन गये थे. उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर ट्रैफ़िक लग जाया करता था. राहुल ने अपनी रोमांटिक हीरो की इमेज से सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि उनकी ‘लवर बॉय’ की छवि बन गई. आशिक़ी (Aashiqui) फ़िल्म में राहुल रॉय के हर लुक ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था.
चलिए जानते हैं 90s में फ़ैंस राहुल रॉय के कौन-कौन से फ़ैशन के क़ायल थे, जो उस दौर में काफ़ी मशहूर हुए थे-
1- राहुल रॉय की ‘हेयर स्टाइल’
आशिक़ी (Aashiqui) फ़िल्म में राहुल रॉय का हेयर स्टाइल 90s में काफ़ी पॉपुलर हुआ था. उस दौर का हर युवा ख़ुद को राहुल रॉय की तरह देखना चाहता था. सिर्फ़ फ़ैंस ही नहीं कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी यही हेयर स्टाइल अपना ली थी.
2- आइकॉनिक ‘लार्ज साइज़ शर्ट’
आशिक़ी फ़िल्म के गाने ही नहीं, वो आइकॉनिक ‘लार्ज साइज़ शर्ट’ भी काफ़ी मशहूर हुई थी, जो फ़िल्म के पोस्टर में भी दिखाई दी थी. शर्ट के अंदर राहुल रॉय व अनु अग्रवाल और बैकग्राउंड में गिटार की वो धुन आज भी फ़ैंस को पुरानी यादों में ले जाती है. 90s में ‘लार्ज साइज़ शर्ट’ काफ़ी पॉपुलर रही थीं.
3- राहुल रॉय की वो ‘लेदर जैकेट’
आशिक़ी (Aashiqui) फ़िल्म की ‘लेदर जैकेट’ भी काफ़ी मशहूर हुई थी, जो फ़िल्म में राहुल ने पहनी थी. इस फ़िल्म के बाद आपने कई अन्य फ़िल्मों में भी हीरो को उसी तरह की ‘लेदर जैकेट’ पहने देखा होगा. फ़ैंस भी इस जैकेट के क़ायल थे.
4- आशिक़ी में राहुल के ‘बूट’
आशिक़ी फ़िल्म में आपने राहुल रॉय को ‘जींस’ और ‘लार्ज साइज़ शर्ट’ के साथ पैरों में बूट पहने ज़रूर देखा होगा. 90s में ये बूट ‘जींस’, ‘पैंट‘, और ‘लार्ज साइज़ शर्ट’ के साथ काफ़ी पॉपुलर हुए थे. सलमान ख़ान आज भी जींस के नीचे इसी तरह के बूट पहने नज़र आते हैं.
5- आशिक़ी का वो आइकॉनिक ‘गिटार’
इस फ़िल्म ने 90s के युवाओं को हाथ में गिटार लेकर स्टाइल मारना ही नहीं, बल्कि गिटार के प्रति दीवानगी का एहसास भी कराया था. राहुल रॉय फ़िल्म में गिटार बजाते नज़र आये थे.
6- राहुल रॉय की ‘काउबॉय हैट’
90 के दशक की फ़िल्मों में राहुल रॉय की ‘काउबॉय हैट’ भी काफ़ी पॉपुलर हुई थी. दरअसल, दर्शकों ने तब पहली बार किसी फ़िल्म में हीरो को इस तरह की हैट पहने देखा था. इसके बाद तो ये ‘काउबॉय हैट’ सबकी पसंदीदा हैट बन गई थी.
ये भी पढ़िए: जानिए ‘सचिन’ से लेकर ‘रजनीकांत’ तक, इन 8 Indian Celebrities की पहली Car कौन सी थी