‘गुलाल’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘ब्लैक फ़्राइडे’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके सवी सिद्धू इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं. सवी की कहानी मीडिया में आने के बाद हर कोई उनके साहस और जज़्बे की तारीफ़ कर रहा है.
सवी जैसे ख़ुद्दार एक्टर को मुसीबत में देख अब बॉलीवुड से मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं.
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव उनकी मदद के लिए आगे आये हैं.
Very inspired by ur story #SaviSidhu sir. Have always admired ur work in all ur films. Love ur positivity. Will def ask all my casting friends to reach out to u. Thank u @FilmCompanion for sharing his story. Perseverance is the key to overcoming obstacles. https://t.co/mITl3DsmzF
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 19, 2019
राजकुमार राव ने कहा कि ‘सवी सिद्धू सर आपकी कहानी से मैं काफ़ी प्रेरित हूं. आपने जितनी भी फ़िल्मों में काम किया वो बेहद शानदार था. मुझे आपकी सकारात्मक सोच पर गर्व है. मेरे इंडस्ट्री में जितने भी कास्टिंग मित्र हैं मैं उनसे आपको काम देने की बात करूंगा. सवी की कहानी को शेयर करने के लिए #FilmCompanion का शुक्रिया’.
राजकुमार राव की गर्लफ़्रेंड पत्रलेखा ने भी ट्ववीट कर सभी लोगों से सवी सिद्धू के लिए काम खोजने की अपील की.
Please watch and if there is work for him you know where to find him.#savisidhu https://t.co/FuwvVpzwyr
— Patralekhaa (@Patralekhaa9) March 19, 2019
बॉलीवुड से सबसे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सवी की जमकर तारीफ़ की. अनुराग ने उन्हें काम देने का वादा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो बातें कीं उनसे सवी को आत्मविश्वास ज़रूर मिलेगा.
There are so many actors out there who don’t have work. I respect Savi Siddhu as an actor and have cast him thrice when he earned the role. I respect him that he chose to live his life with dignity and picked a job unlike so many entitled out of work actors who have either
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 19, 2019
अनुराग कश्यप का कहना था कि, ‘ऐसे कई सारे कलाकार हैं, जिनके पास काम नहीं है. एक अभिनेता के तौर पर मैं सवी सिद्धू का सम्मान करता हूं. मैंने उन्हें अपनी तीन फ़िल्मों में कास्ट किया था. मैं इसलिए भी उनका सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने शराब पीकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने से अच्छा आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना बेहतर समझा’.
अनुराग ने सवी को प्रेरित करते हुए कहा कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी चौकीदारी का काम किया. मैं ख़ुद एक वेटर हुआ करता था. मुझे एक अभिनेता मिला जो सड़कों पर भेलपूरी बेचता है. ‘ब्लैक फ़्राइडे’ फ़िल्म में मेरे साथ एक एक्टर ने काम किया था जो आज रिक्शा चलाता है.
अनुराग का मानना है कि सवी को अपनी मदद ख़ुद करनी होगी. कोई भी कास्टिंग डायरेक्टर रोल के लिए उनके पास नहीं आने वाला. उनको अपनी ये लड़ाई ख़ुद ही लड़नी होगी. जैसे हज़ारों लोग रोल पाने के लिए निर्माता-निर्देशकों के ऑफ़िसों का चक्कर लगाते हैं, सवी को भी वही सब करना पड़ेगा.
सवी ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग की फ़िल्म ‘पांच’ से की थी. जो अब तक रिलीज़ नहीं हो पायी. इसके बाद उन्होंने अनुराग की ‘ब्लैक फ़्राइडे’ और ‘गुलाल’ जैसी फ़िल्मों में अहम किरदार निभाए.
सवी सिद्धू ने साल 2011 में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ ‘पटियाला हाउस’ फ़िल्म में काम किया था. आख़िरी बार उन्होंने साल 2014 में आयुष्मान खुराना के साथ ‘बेवकूफ़ियां’ फ़िल्म की थी.