टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मशहूर हुए राम कपूर पिछले कुछ समय से टीवी और बड़े परदे से गायब थे. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. इसके बाद फ़ैंस परेशान थे कि आख़िर राम कपूर गए तो कहां गए.
अब ख़ुद राम कपूर ने अपने फ़ैंस की इस मायूसी को दूर कर दिया है. राम फिर से लौट आये हैं, लेकिन इस बार वो फ़ैंस के बीच अपने पहले वाले लुक में नहीं बल्कि ‘स्लिम एंड ट्रिम’ लुक में वापस आए हैं.
राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. गोल मटोल से दिखने वाले राम कपूर अब ‘फ़िट एंड फ़ाइन’ हो गए हैं. उन्होंने अपना करीब 15 से 20 किलो वजन कम किया है.
राम कपूर को हम अब तक कई सीरियल और फ़िल्मों में अलग-अलग किरदारों में देख चुके हैं. लेकिन सच कहूं तो हमें तो पहले वाले राम कपूर ही अच्छे लगते थे. उनका वो लुक हर किरदार में ढल जाता था. लोग उनके हर किरदार से प्यार करने लगते थे.
चाहे वो ‘मेरे डैड की मारुती’ वाले कंजूस तेज़ खुल्लर हों या फिर ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के खड़ूस रईस अशोक नंदा. राम कपूर अपने हर किरदार को घोलकर पी जाते हैं.
इसके अलावा भी राम कपूर ‘मानसून वेडिंग’, हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी, उड़ान, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, लक्ष्मी, शादी के साइड इफ़ेक्ट्स’ जैसी फ़िल्मों में कई अहम किरदार निभा चुके हैं.
साल 1997 में सीरियल ‘न्याय’ से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने वाले राम कपूर को असल कामयाबी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली. इससे पहले वो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहता है दिल’, ‘कसम से’, ‘संस्कार’, ‘बसेरा’ जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं.
राम कपूर को आख़िरी बार एकता कपूर के शो ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ और सलमान ख़ान प्रोड्यूस फ़िल्म ‘लवयात्री’ में दिखे थे. इसके बाद राम कपूर अपनी फ़िटनेस को लेकर ब्रेक पर चले गए थे.