This Actor Cheated Death Several Times In His Life: बचपन से ही कुछ लोगों को फ़िल्म देखकर फ़िल्म स्टार बनने का सपना देखने लग जाते हैं. 12 साल की उम्र में एक लड़के ने भी मशहूर एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर को देख एक्टर बनने का सपना देखा था.

sanjay khan young
Cinemaazi

मगर भाई के कहने पर पहले पढ़ाई पूरी की और फिर फ़िल्म इंडस्ट्री में हाथ आज़माया. ऊंचा कद, गोरा रंग और ग़ज़ब की पर्सनैलिटी वाले इस शख़्स को सफलता भी बहुत जल्दी मिली. इन्हें दर्शक पसंद करने लगे. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन: कभी डायरेक्टर ने कहा कि नहीं है हिरोइन मटीरियल, फिर भी बनी अपने दौर की सुपरस्टार

हो चुकी हैं 70 सर्जरी

sanjay khan young
inkl

बाद में इन्होंने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन और फ़िल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया. एक बार शूटिंग के दौरान ही सेट पर आग लग गई और ये भी उसकी चपेट में आ गए. तब ये मौत को मात देकर लौटे थे. डॉक्टर्स ने बचाने के लिए इनकी 70 सर्जरी की थी.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! मजबूरी में बनी हिरोइन, डाकू भी थे इनके फ़ैन पर 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा

70 के दशक के मशहूर एक्टर

sanjay khan young
Pinterest

ये कोई और नहीं 70 के दशक के मशहूर एक्टर संजय ख़ान (Sanjay Khan) है. इन्होंने अपने करियर में ‘दिल्लगी’, ‘बेटी’, ‘अभिलाषा’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘उपासना’, ‘हसीनों का देवता’, ‘मेला’, ‘चोरी चोरी’ और ‘काला धंधा गोरे लोग जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया था. 

sanjay khan young
SANJAY

संजय ख़ान ने टीवी पर भी टीपू सुल्तान का किरदार निभाकर खू़ब वाहवाही लूटी थी. दूरदर्शन पर आने वाले शो ‘द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान’ को इन्होंने ख़ुद ही डायरेक्ट किया था. इसी के सेट पर आग लग गई थी जिसमें ये घायल हो गए थे. डॉक्टर्स ने बड़ी मशक्कत से इनको बचाया था. 

इस अदाकारा के साथ जुड़ा था नाम

sanjay khan
IMDb

मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ इनका नाम जुड़ा था. तब कहा जाता था कि दोनों ने शादी भी कर ली है. मगर दोनों में से किसी ने इस बात की पुष्टि कभी नहीं की. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुजैन ख़ान संजय ख़ान की बेटी हैं. इनके बेटे जायद ख़ान ने कुछ फ़िल्मों में काम किया था. मरहूम एक्टर फिरोज़ ख़ान इनके बड़े भाई थे.