पिछला वीकेंड एक्टर शेखर सुमन के लिए काफ़ी बिज़ी रहा. एक तरफ कुछ न्यूज़ चैनल उनके बेटे(अध्ययन सुमन) की आत्महत्या की फ़र्जी ख़बर चला रहे थे. पहले उसे शेखर ने क्लीयर किया. फिर उसके बाद ट्विटर पर उनको ट्रोल करने वाले शख़्स को जवाब दिया. इस शख़्स ने शेखर सुमन के आलीशान घर पर तंज कसा था और पूछा था कि इतना पैसा आया कहां से?
My home has a ❤And my ❤ is at my home.❣❣❣ pic.twitter.com/tFjNsjt44p
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 20, 2021
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने ट्विटर पर अपने लग्ज़री घर की तस्वीरें शेयर की थीं. इन्हें देखने के बाद एक ट्विटर यूज़र ने उनसे ये सवाल पूछ लिया किया कि इतना लग्ज़री घर ख़रीदने के लिए उनके पास पैसा आया कहां से.
Itne paise aaya kahaan se?
— Sumithabrady (@sumithabrady) February 20, 2021
इस पर शेख सुमन ने बड़े प्यार से उस ट्रोलर को जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘मेहनत से, ईमानदारी से, लगन से’. इसके बाद शेखर ने एक न्यूज़पेपर की कटिंग शेयर की और लिखा- ‘अब समझ में आया’.
Ab samajh mein aaya pic.twitter.com/h8ILH8nXQZ
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 20, 2021
इस पेपर की कटिंग में शेखर सुमन को टीवी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन बताया गया है. लेकिन उनकी फ़ीस का ख़ुलासा नहीं किया गया है. वहीं एक यूज़र ने बीच में कूदते हुए कहा कि शेखर सुमन 90 के ज़माने के एक्टर हैं. जब इनका शो शेखर्स एंड मूवर्स आया था तब इन्हें एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये दिए जा रहे थे. ये उस ज़माने के हिसाब से कहीं अधिक था.

चलो इसे तो शेखर सुमन और उनके एक फ़ैन ने निपटा दिया. अब बात करते हैं दूसरी ख़बर की. उसके लिए अभी उस मीडिया हाउस ने शेखर सुमन से माफ़ी नहीं मांगी है. शेखर सुमन ने ट्वीट कर उस चैनल से अपने सोर्स का नाम भी बताने की मांग की है.
Yesterday @ZeeNews acted unpardonably irresponsible and sent out a piece of news that devastated me,my wife and my family members .My wife was inconsolable as they announced that Adhyayan Suman has committed suicide.Adhyayan was in Delhi. pic.twitter.com/1OwLgseir7
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021