Actors As Mughal Emperors : इतिहास के पन्नों को पलटें, तो उसमें मुग़ल काल को सबसे अहम पाएंगे. मुग़लों ने हिंदुस्तान पर कई सालों तक शासन किया था. मुग़ल काल साम्राज्य का दौर काफ़ी लंबा था, ऐसे में इससे संबंधित क़िस्से-कहानियां आज भी याद किए जाते हैं. इसके साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी मुग़ल काल के कहानियों को समय-समय पर पर्दे पर दर्शाया है. ‘

आइए आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने मुग़ल शासकों का क़िरदार निभाया है.

1- पृथ्वीराज कपूर

फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म में पृथ्वीराज कपूर द्वारा निभाया गया अकबर का रोल आज भी लोग याद करते हैं. बादशाह अकबर के रूप में, उन्होंने उस कैरेक्टर में एक वैभव और उपस्थिति लाई, जिसे अब तक दोहराया नहीं गया है. के आसिफ, जो अपने यथार्थवादी टच के लिए जाने जाते हैं, एक साम्राज्य के संस्थापक की भूमिका निभाने के लिए पृथ्वीराज से बेहतर एक्टर नहीं चुन सकते थे.

Actors As Mughal Emperors

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ के ‘लक्ष्मण’ सनी सिंह ने TV पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की, जानिये इनसे जुड़ी बातें

2- ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने फ़िल्म ‘जोधा अकबर’ में मुग़ल शासक अकबर का रोल निभाया था. ये मूवी 16वीं सदी के बैकग्राउंड में बनाई गई थी, जो अकबर और उनकी रानी जोधा बाई के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. आशुतोष गोवारिकर की इस मूवी में ऋतिक ने अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस में से एक दी थी. मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार थी.

3- नसीरुद्दीन शाह

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने वेब सीरीज़ ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में अकबर का क़िरदार निभाया था. ये सीरीज़ इस राजवंश की सुंदरता और क्रूरता, कला, कविता और वास्तुकला के लिए उनके जुनून को प्रदर्शित करने वाली पीढ़ियों के उत्थान और पतन का अनुसरण करती है. उनकी एक्टिंग की ऑडियंस ने ख़ूब तारीफ़ की थी. इस सीरीज़ को आप ज़ी5 पर देख सकते हैं.

4- रहमान ख़ान

रहमान ख़ान ने साल 1946 में आई मूवी ‘शाहजहां’ में मुग़ल सम्राट शाहजहां का रोल निभाया था. इसके उनके अलावा के एल सहगल और रागिनी भी लीड रोल में थीं.

5- कुलभूषण खरबंदा

टीवी शो ‘भारत एक ख़ोज’ में कुलभूषण खरबंदा ने अकबर का रोल निभाया था. भारत एक खोज पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक ‘द डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पर आधारित एक 53-एपिसोड का भारतीय ऐतिहासिक नाटक है. इसमें भारत के 5,000 साल के इतिहास को इसकी शुरुआत से शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Tumbbad: ‘तुम्बाड’ की शापित दादी का रोल इस बच्चे ने निभाया था, 5 साल बाद Viral हुआ वीडियो

6- रजत टोकस

टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में रजत टोकस के क़िरदार अकबर को ख़ूब पसंद किया था. इस सीरियल ने रजत को घर-घर फ़ेमस कर दिया था. इसमें उनकी अदायगी के काफ़ी लोग कायल हो गए थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उनको असल पॉपुलैरिटी इस शो से ही मिली थी.

7- कुणाल कपूर

वेब सीरीज़ ‘द एंपायर’ में कुणाल कपूर ने बाबर का क़िरदार निभाया था. इसमें उनका कैरेक्टर कमांडिंग सम्राट का नहीं था. ये कैरेक्टर किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह आत्म-संदेह और असुरक्षा से ग्रस्त था. एक्टर ने इसके हर अंश को पर्दे पर सफ़लतापूर्वक चित्रित किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “आमतौर पर एक सम्राट आक्रामक और कमांड देने वाला होता है, लेकिन ये चरित्र इस तरह से लिखा गया था, जिससे पता चलता है कि उसके पास कई आत्म-संदेह हैं. वो शारीरिक रूप से मज़बूत है, लेकिन उसे वापस एक साथ रखने के लिए उसे अपने जीवन में महिलाओं की ज़रूरत है. वो कुछ ऐसा था, जो मैंने पहले नहीं देखा था. मुझे लगता है कि ये इस भूमिका के बारे में सबसे आकर्षक बात थी.”

8- आशुतोष राणा

MX प्लेयर की वेब सीरीज़ ‘छत्रसाल’ में आशुतोष राणा ने औरंगज़ेब की भूमिका निभाई है. छत्रसाल वेब सीरीज़ 17वीं सदी के गुमनाम योद्धा, महाराजा छत्रसाल के उस युद्ध को फिर से जीवंत करती है, जो उन्होंने औरंगजेब के खिलाफ़ छेड़ा था. जब खलनायक की बात आती है, तो आशुतोष राणा हमेशा भारतीय सिनेमा में सबसे विविध प्रतिभाओं के रूप में अपनी जगह बनाए रखेंगे. यही वजह है कि उन्हें ये रोल ऑफ़र किया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.