Actors Who Played Mute Characters In Bollywood Movies: बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फ़िल्में बनी हैं, जिनमें एक्टर्स ने कमाल की डायलॉग से मूवी हिट करवा दी है. लेकिन बहुत से ऐसे भी एक्टर्स होते हैं, जो शांत रहकर भी मूवी सुपरहिट करवाते हैं और उनकी चर्चा भी बहुत होती है. हालही में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फ़िल्म एनिमल (Animal) भी ऐसा ही देखने को मिला. जहां विलेन के रूप में दिखे बॉबी देओल ने बिना कुछ बोले ही आतंक मचा दिया है. लेकिन इससे पहले भी कई एक्टर्स चुप रहकर धमाल मचा चुके हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम उनका नाम बताते हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? विदेश से आई एक्ट्रेस जो कभी नहीं गई स्कूल, इनके नाम पर बनी है Doll, करोड़ों रुपये हैं Fees
1- रानी मुखर्जी
फ़िल्म- ब्लैक (2005)
2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ब्लैक’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में रानी ने Michelle McNally का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकती थीं.
2- रणबीर कपूर
फ़िल्म- बर्फी (2012)
2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ के निर्देशक अनुराग बासु थे. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, इलियाना डिसूज़ा और प्रियंका चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ने मर्फी जॉनसन का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकता था.
3- श्रेयस तलपड़े
फ़िल्म- इक़बाल (2005)
2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘इक़बाल’ के निर्देशक नागेश कुकुनूर थे. इस फ़िल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु प्रसाद सहित अन्य एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में श्रेयस ने एक ऐसे खिलाड़ी का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकता था.
4- तुषार कपूर
फ़िल्म- गोलमाल रिटर्न्स (2008)
2008 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के निर्देशक रोहित शेट्टी थे. इस फ़िल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी सहित अन्य क़िरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में तुषार कपूर ने गूंगे का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी.
5- तारा सुतरिया
फ़िल्म- मरजावां (2019)
2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ब्लैक’ के निर्देशक मिलाप ज़वेरी थे. इस फ़िल्म में तारा सुतरिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य किरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में तारा ने ज़ोया का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकती थीं.
ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़…600 करोड़ की प्रॉपर्टी ठुकराई, क्या आपने पहचाना डिंपल गर्ल को?