पिछले 4 दशकों में टीवी पर कई माइथोलॉजिकल शो प्रसारित हो चुके हैं. ‘महाभारत’, ‘रामायण’, ‘श्री कृष्णा’, ‘लव कुश’, ‘विष्णु पुराण’, ‘जय हनुमान’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘राधाकृष्ण’, ‘सिया के राम’ और ‘देवों के देव महादेव’ समेत अनगिनत धारावाहिक दर्शकों के बीच पॉपुलर रहे. लेकिन अब तक टीवी पर प्रसारित होने वाले माइथोलॉजिकल शो में भगवान श्री कृष्ण के किरदार को जिस ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया है वो बेमिसाल है. भगवान कृष्ण के प्रति ये लोगों का अटूट विश्वास ही है कि हम उनके हर रूप को पसंद करते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप, उनके उपदेश हर इंसान को अच्छे और बुरे में फ़र्क बताते हैं. यही वजह है कि समय-समय पर टीवी पर हम इस किरदार को कई बार देख चुके हैं. आज हम टीवी पर भगवान श्री कृष्ण के किरदार को निभा चुके कलाकारों का ज़िक्र करने जा रहे हैं. इन कलाकारों ने तन-मन से जिस ख़ूबसूरती के साथ भगवान कृष्ण के किरदार को निभाया है वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 12 कलाकार, जिनके अभिनय ने भगवान कृष्ण के रूप में उनको हमेशा के लिए अमर कर दिया

newstracklive

चलिए जानते हैं टीवी पर भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके (Actors Who Played Shri Krishna Role) ये कलाकार आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

1- नीतीश भारद्वाज 

नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) सन 1988 में प्रसारित हुये बी.आर. चोपड़ा के माइथोलॉजिकल धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए ‘भगवान कृष्ण’ के किरदार से दुनियाभर में मशहूर हो गये थे. ये सीरियल दर्शकों ने इतना पसंद किया कि जब ये टीवी पर आता था, उस समय सड़कें सुनसान हो जाया करती थी. ख़ासकर नीतीश को भगवान कृष्ण के रोल में लोगों का भरपूर प्यार मिला. उस दौर में कई लोग, तो उन्हें सचमुच में भगवान श्री कृष्ण ही समझने लगते थे. नीतीश भारद्वाज अब भी फ़िल्म, वेब सीरीज़ और टीवी में एक्टिंग के सात-साथ डायरेक्शन का काम कर रहे हैं. वो आख़िरी बार साल 2018 में ‘Kedarnath’ फिल्म में दिखाई दिये थे.

newstracklive

2- सर्वदमन डी बनर्जी 

इस लिस्ट में दूसरा नाम अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) का आता है. साल 1993 में प्रसारित हुये रामानंद सागर के माइथोलॉजिकल धारावाहिक ‘श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन की मोहक मुस्कान को हम आज तक भूल नहीं पाए हैं. केवल श्रीकृष्ण का किरदार ही नहीं सर्वदमन ने कई फ़िल्मों में भी काम किया है. हाल ही में फ़ैंस उनके माचो लुक को देख हैरान रह गये थे. 57 साल के हो चुके सर्वदमन डी बनर्जी M. S. Dhoni: The Untold Story फ़िल्म में दिखाई दिए थे.

facebook

3- स्वपनिल जोशी

अभिनेता स्वपनिल जोशी (Swapnil Joshi) ने साल 1993 में टीवी सी‍रियल ‘श्रीकृष्ण’ में भगवान कृष्ण का युवा किरदार निभाया था. स्वपनिल आज 90’s के बच्चों के बीच बाल श्रीकृष्ण के तौर पर ही मशहूर हैं. इस सीरियल के 221 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. 15 साल की उम्र में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद स्वपनिल टीवी के बड़े स्टार बन गए थे. 2000 के दौर में उन्होंने कई मशहूर टीवी धारावाहिकों में काम किया. आज स्वपनिल जोशी 44 साल के हो चुके हैं और कई फ़िल्म, टीवी और वेब सीरीज़ में नज़र आ रहे हैं.

navbharattimes

Actors Who Played Shri Krishna Role

4- विशाल करवाल 

अभिनेता विशाल करवाल (Vishal Karwal) ने एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले ‘द्वारकाधीश’ सीरियल में ‘भगवान श्री कृष्ण’ का किरदार निभाया था. विशाल छोटे पर्दे के बड़े स्टार हैं और लोगों ने श्री कृष्ण के किरदार में भी उनको काफ़ी पसंद भी किया है. पिछले 4 सालों से टीवी से दूर विशाल ने इसी साल ‘Dharm Yoddha Garud’ में ‘भगवान विष्णु’ की भूमिका निभाकर वापसी की है. से टीवी पर वापसी की है. इसके अलावा वो जल्द ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट स्टारर ‘Brahmastra’ फ़िल्म से वापसी करने जा रहे हैं.

navbharattimes

5- धृर्ती भाटिया

टेलीविज़न की दुनिया में अब तक अगर कोई ‘बाल कृष्ण’ के रोल में सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ है तो वो हैं धृर्ती भाटिया (Dhriti Bhatia)साल 2008 में कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल ‘जय श्री कृष्णा’ ने दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. धृर्ती भाटिया ने इस सीरियल में भगवान श्री कृष्ण के बाल किरदार को निभाया था. इस सीरियल के हिट होने की सबसे बड़ी वजह ही धृर्ती थी. उन्होंने अपनी मासूम अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद वो कुछ अन्य टीवी सीरियल में भी नज़र आई थीं. लेकिन पिछले कई सालों से वो एक्टिंग से दूर हैं.

navbharattimes

Actors Who Played Shri Krishna Role

6- मेघन जाधव

कलर्स टीवी के ‘जय श्री कृष्णा’ सीरियल में धृर्ती भाटिया के बाद भगवान श्रीकृष्ण के युवा किरदार को एक्टर मेघन जाधव (Meghan Jadhav) ने निभाया था. धृर्ती की तरह ही मेघन को भी दर्शकों ने श्री कृष्ण के किरदार में काफ़ी पसंद किया. मेघन ने इसके बाद ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ सीरियल में कर्ण की भूमिका भी निभाई थी. साल 2015 में उन्होंने अक्षय कुमार-सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘Brothers’ फ़िल्म में अक्षय कुमार के बचपन का किरदार निभाया था. मेघन जाधव इन दिनों टीवी सीरियल ‘थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी’ में नज़र आ रहे हैं. Actors Who Played Shri Krishna Role.

navbharattimes

7- सौरभ राज जैन

अभिनेता सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) ने साल 2013 में स्टार प्लस के ‘महाभारत’ सीरियल भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. सौरभ को इस सीरियल से काफ़ी शोहरत हासिल हुई. इस सीरियल के 267 एपिसोड प्रसारित हुए थे, जिन्हें लोगों ने ख़ूब पसंद भी किया. वो पिछले 10 सालों में कई हिट टीवी सीरियलों में नज़र आ चुके हैं. सौरभ राज जैन साल 2021 में रियलिटी शो ‘Fear Factor: Khatron Ke Khiladi’ सीज़न 11 में नज़र आये थे.  

navbharattimes

8- म्रुनाल जैन

टीवी एक्टर म्रुनाल जैन (Mrunal Jain) ने 9x चैनल पर प्रसारित होने वाले बालाजी टेलीफ़िल्म्स के सीरियल ‘कहानी हमारे महाभारत की’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. भले ही ये धारावाहिक सिर्फ़ चार महीने ही चल पाया, लेकिन श्री कृष्ण के किरदार में मृणाल को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. म्रुनाल इसके बाद ‘बंदिनी’, ‘उतरन’, ‘हिटलर दीदी’, ‘बंधन’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ जैसे कई हिट धारावाहिकों में भी नज़र आये. वो आख़िरी बार साल 2018 में ‘दिल ही तो है’ सीरियल में नज़र आये थे. Actors Who Played Shri Krishna Role.

timesofindia

Actors Who Played Shri Krishna Role

9- सौरभ पांडे 

टीवी एक्टर सौरभ पांडे (Saurabh Pandey) साल 2015 में आख़िरी बार सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में दिखाई दिये थे. इस सीरियल में उन्होंने भगवान् श्री कृष्ण के साथ-साथ पौंद्रक वासुदेव का किरदार भी निभाया था. भले ही इस सीरियल में कर्ण के किरादर को केन्द्र में रखा गया था, मगर श्रीकृष्ण के साथ उनके रोचक संवाद को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. Actors Who Played Shri Krishna Role.

navbharattimes

10- गगन मलिक 

टीवी एक्टर गगन मलिक (Gagan Malik) ने सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में एकसाथ भगवान कृष्ण, विष्णु और श्रीराम तीनों के किरदार निभाए थे. अपने कमाल के अभिनय से उन्होंने लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. गगन मलिक आख़िरी बार साल 2020 में ‘Vighnaharta Ganesha’ धारावाहिक में नज़र आये थे. इस सीरियल में उन्होंने ‘सुदामा और शंखचूड़’ का किरदार निभाया था.  Actors Who Played Shri Krishna Role.

images99

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी ये कोशिश?