Hanuman Role Adipurush: प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे स्टारर फ़िल्म आदिपुरुष रिलीज़ से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है. फ़िल्म का गाना मंगल भवन हो या फ़िल्म के किरदार सभी चारों तरफ़ छाए हुए हैं. फ़िल्म में राम-सीता के किरदार में प्रभास और कृति हैं तो लक्ष्मण बने हैं सनी सिंह और हनुमान का चरित्र निभाया है देवदत्त नागे ने. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही हनुमान के किरदार को लेकर काफ़ी चर्चाएं हो रही थीं क्योंकि एक वही किरदार है जो मेकअप के बाद समझ नहीं आता कि चेहरा किसका है मगर अब नाम से पता चल गया है. देवदत्त नागे पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने पवनपुत्र हनुमान का किरदार निभाया है. इनसे पहले दिग्गज अभिनेता दारा सिंह संकटमोचन हनुमान का किरदार निभा चुके हैं.

हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान हनुमान के किरदार से जुड़े कई क़िस्से हैं इनके सभी क़िस्सों को टीवी और फ़िल्मों में कई बार अलग-अलग एक्टर्स ने निभाया है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो एक्टर्स, जिन्होंने भगवान हनुमान की भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज़ से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने कमाए 432 करोड़ रुपये, जानिए कहां से की इतनी बंपर कमाई

1. देवदत्त नागे, आदिपुरुष (Devdatta Nage, Adipurush)

2023 हनुमान जयंती के मौक़े पर फ़िल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. इसमें देवदत्त नागे ने हनुमान का किरदार निभाया है. (Hanuman Role Adipurush) लोग भी देवदत् नागे को हनुमान के किरदार में स्वीकार कर चुके हैं और उनका कहना है कि, देवदत्त पवनपुत्र हनुमान की भूमिका निभाने के लिए बने हैं।

Devdatta Nage
Image Source: hindustantimes

2. दारा सिंह, रामायण और लव-कुश (Dara Singh, Ramayan And Luv-Kush)

हिंदी सिनेमा के इतिहास में कितने भी हनुमान आ जाएं मगर दारा सिंह से बेहतर कोई हो नहीं सकता. उन्होंने संकट मोचन का किरदार ऐसा निभाया कि वो आइकॉनिक बन गया. दारा सिंह ने साबित किया कि अगर हनुमान जी का चेहरा होगा तो वो दारा सिंह जैसा होगा. इन्होंने टीवी सीरियल रामायण और फ़िल्म लव-कुश में हनुमान की भूमिका निभाई थी. हनुमान के उनके किरदार ने लोगों को उन्हें पूजने पर मजबूर कर दिया.

Dara Singh
Image Source: blogspot

3. दानिश अख़्तर सैफ़ी, सिया के राम (Danish Akhtar Saifi, Siya Ke Ram)

सिया के राम में दानिश अख़्तर सैफ़ी द्वारा भगवान हनुमान का निभाया गया था. मुस्लिम होते हुए भी दानिश ने चरित्र को इतनी बारीक़ी और बख़ूबी से निभाया कि धर्मों की सारी बेड़ियां ही तोड़ दीं. दर्शकों ने भी दानिश को काफ़ी सराहा था.

Danish Akhtar Saifi
Image Source: amarujala

4. इशांत भानुशाली और निर्भय वाधवान, संकट मोचन महाबली हनुमान (Ishant Bhanushali and Nirbhay Wadhwan, Sankat Mochan Mahabali Hanuman)

संकट मोचन महाबली हनुमान में युवा हनुमान की भूमिका ईशांत भानुशाली ने निभाई थी और भगवान राम के प्रति उनकी मासूमियत, चंचलता और भक्ति को दर्शाया था. निर्भय वाधवान ने उसी शो में एक बड़े हनुमान की भूमिका निभाई और चरित्र की ताकत और वीरता के साथ न्याय किया.

Ishant Bhanushali and Nirbhay Wadhwan

5. राज मांगे, जय जय जय बजरंग बली (Raj Mange, Jai Jai Jai Bajrang Bali)

राज मांगे ने जय जय जय बजरंग बली में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी, जो 2015 में टीवी पर प्रसारित हुआ था. राज के हनुमान के चित्रण को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था और उन्होंने भगवान राम के प्रति प्रेम और भक्ति को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया.

Raj Mange
Image Source: cloudfront

6. राज प्रेमी, जय हनुमान (Raj Premi, Jai Hanuman)

राज प्रेमी ने टीवी सीरियल जय हनुमान में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी. हनुमान के उनके चित्रण ने चरित्र की बहादुरी और शक्ति का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने भी उन्हें ख़ूब सराहा.

Raj Premi
Image Source: media-amazon

7. एकाग्र द्विवेदी, कहत हनुमान जय श्री राम (Ekagra Dwivedi, Kahat Hanuman Jai Shri Ram)

एकाग्र द्विवेदी ने टीवी सीरियल कहत हनुमान जय श्री राम में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी. एकाग्र की अदाकारी को लोगों ने ख़ूब पसंद किया और उन्होंने भी इस किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया.

Ekagra Dwivedi
Image Source: zee5

8. विंदु दारा सिंह, जय वीर हनुमान (Vindu Dara Singh, Jai Veer Hanuman)

विंदू दारा सिंह ने टीवी सीरीयल जय वीर हनुमान में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी. विंदू द्वारा निभाए गए हनुमान के चरित्र को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

Vindu Dara Singh
Image Source: abplive

ये भी पढ़ें: सैफ़ अली ख़ान से पहले ये 10 एक्टर निभा चुके हैं पर्दे पर रावण का रोल, लोगों को ख़ूब आए थे पसंद

आपको बता दें, फ़िल्म आदिपुरष 16 जून को थियेटर में रिलीज़ होगी.