Actors who we thought were complete outsiders but they are not: बॉलीवुड में अक्सर आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर बहस होती है. नेपोटिज़्म का मुद्दा हमेशा गर्म रहता है. इन सबके बीच कुछ एक्टर्स का उदाहरण दिया जाता है कि अगर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म हावी होता तो फलाने आउटसाइडर कभी सुपरस्टार ना बनते. इन एक्टर्स में शाहरुख़ ख़ान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स का नाम शामिल रहता है.

मगर सवाल ये है कि क्या वाक़ई ये स्टार्स आउटसाइडर हैं और इंडस्ट्री में इनका कोई लिंक नहीं था?

आप हैरान रह जाएंगे ये जानकर कि आउटसाइडर कहलाने वाले इन सभी स्टार्स का बॉलीवुड से कोई ना कोई लिंक रहा है. आइए बताते हैं कैसे-

1. शाहरुख़ ख़ान

Shah Rukh Khan
koimoi

शाहरुख़ ख़ान का बॉलीवुड से कनेक्शन हमेशा से रहा है. दरअसल, SRK के पिता दिलीप कुमार के दोस्त और पड़ोसी थे, जब वो पेशावर में रहते थे. साथ ही, किंग ख़ान के पिता नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा यानि NSD में कैंटीन चलाते थे. इस वजह से शाहरुख़ ख़ान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कनेक्शन बन गए थे.

2. अक्षय कुमार

mensxp

अक्षय कुमार को भी आउटसाइडर माना जाता है. जबकि सच्चाई ये है कि साजिद नाडियावाला खिलाड़ी कुमार के स्कूल फ़्रेंड रहे हैं. साजिद ने ही अक्षय के बॉलीवुड डेब्यू में मदद की थी. इतना ही नहीं, जब अक्षय का करियर डांवाडोल चल रहा था, तब साजिद ने ही उनके साथ ‘वक़्त हमारा है’ जैसी मूवी बनाई थी.

3. जॉन अब्राहम

filmeshilmy

जॉन अब्राहम का भी बॉलीवुड कनेक्शन काफ़ी स्ट्रॉन्ग है. दरअसल, ऋतिक रौशन और उदय चोपड़ा उनके स्कूल फ़्रेंड्स हैं. उदय ने ही जॉन को उनकी डेब्यू मूवी ‘जिस्म’ दिलवाने में मदद की थी. दोनों ने ‘धूम’ में एक साथ काम भी किया है.

4. कियारा आडवाणी

Kiara Advani
telegraphindia

डेब्यू से पहले ही कियारा के काफ़ी बॉलीवुड कनेक्शन थे. कियारा की मां और सलमान ख़ान बचपन के दोस्त हैं. साथ ही, वो अशोक कुमार की रिश्तेदार हैं. साथी ही, ईशा अंबानी की स्कूल फ़्रेंड.

5. रणवीर सिंह

Ranveer Singh
koimoi

रणवीर सिंह हमेशा इंटरव्यूज़ में कहते हैं कि उन्होंने रोल पाने के लिए काफ़ी ऑडिशन दिए. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सोनम कपूर के रिश्ते में कज़िन हैं. वहीं, रणवीर को लॉन्च करने के लिए उनके पिता ने ढेर सारा पैसा ख़र्चा किया था.

6. अजय देवगन

informalnewz

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर थे. अजय की दोस्ती भी बॉलीवुड स्टार्स से शुरू से ही रही है.

7. अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan
koimoi

सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के एक महान कवि थे. उनके प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंंदिरा गांधी से नज़दीकी रिश्ते थे. ख़ुद अमिताभ भी राजीव गांधी के अच्छे दोस्त थे. इन कनेक्शन्स की वजह से अमिताभ को बॉलीवुड में जगह बनाने में मदद मिली थी.

देखा, कोई भी आउटसाइडर नहीं है. सबका कुछ ना कुछ जुगाड़ रहता ही है.

ये भी पढ़ें: विजय सेतुपति जब-जब बने हैं विलेन, ये 6 फ़िल्म रहीं सुपरहिट और की छप्परफ़ाड़ कमाई